रेलवे ब्रिज पर चल रहा था Photoshoot, सामने से आती ट्रेन को देखकर 90 फीट गहरी खाई में कूद गया couple

वीडियो में देखा जा सकता है कि, गोरमघाट रेलवे ब्रिज पर एक कपल सेल्फी लेने के लिए बीच में ही रुक जाता है, इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन को देखकर वो हड़बड़ाहट में ट्रैक से खाई में कूद जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Goram Ghat Railway Bridge Accident: सोशल मीडिया के इस जमाने में आज रील बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. चंद फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने के चक्कर में लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. कई बार दिल दहला देने वाले ऐसे वीडियो भी सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग खतरनाक से खतरनाक जगहों पर रील बनाते नजर आते है, बिना ये सोचे-समझे की इसका परिणाम कितना खौफनाक साबित हो सकता है. वहीं कई बार लोगों की इसी स्टंटबाजी के चक्कर में उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. यही कारण है कि कई बार स्टंट के दौरान ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिसकी उन्होंने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी.

यहां देखें वीडियो

वीडियो देख कांप उठेगी कलेजा

हाल ही में वायरल एक दिल दहला देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक कपल ट्रैक के ऊपर वीडियो बना रहा होता है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि खुशनुमा माहौल दर्दनाक हादसे में तब्दील हो जाता है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, एक कपल रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहा होता है, लेकिन तभी तेज रफ्तार ट्रेन से उनका आमना-सामना हो जाता है. इस बीच भागने की कोई जगह नहीं दिखने पर कपल गहरी खाई में छलांग लगा देता है. बताया जा रहा है कि, इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

रेलवे ब्रिज पर रील बना रहा था कपल तभी आ गई ट्रेन

वायरल हो रहा यह वीडियो राजस्थान के पाली जिले में मिनी कश्मीर कहे जाने वाले गोरमघाट का बताया जा रहा है. इस दर्दनाक हादसे में स्थिति नाजुक होने पर पति राहुल को सोजत से जोधपुर रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बागड़ी के कलाल पिपलिया निवासी राहुल अपनी पत्नी जानवी, साडू और साली के साथ गोरमघाट घूमने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान गोरमघाट रेलवे ब्रिज पर कपल सेल्फी लेने के लिए बीच में ही रुक गए, जबकि साडू और साली आगे चले गए. इसी दौरान सामने से ट्रेन आ गई और हड़बड़ाहट में जाह्नवी और राहुल रेलवे ब्रिज के ट्रैक से खाई में कूद गए. बता दें कि, मानसून की एंट्री और बारिश के बाद अरावली की वादियों में हरियाली छा जाती है. ऐसे में पहाड़ियों पर हरियाली के चलते गोरम घाट का नजारा देखते ही बनता है. यही वजह है कि, यहां लोगों की आवाजाही लगी रहती है. 

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Case में आज सुनाई जाएगी सजा | Sopore: सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | UP: हिंट एंड रन