सब्ज़ी की दुकान पर लगी गुस्साई महिला की तस्वीर हुई वायरल, यूजर्स के रिएक्शन देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

वैसे तो ये एक आम तस्वीर है लेकिन जिस तरह से महिला की आंखें चौड़ी और फैली नजर आ रही हैं वो यूजर्स का ध्यान खींच रही है. बेंगलुरू की एक वेजिटेबल शॉप पर ये तस्वीर दिखी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चौड़ी आंखों वाली महिला की तस्वीर आखिर क्यों हो रही वायरल

हर मोबाइल में कैमरा होने का एक फायदा ये है कि कोई भी मोमेंट कैप्चर करना आसान हो गया है. अक्सर बाजार जाते समय या खरीदते समय ऐसे नजारे दिख जाते हैं जो आम दृश्यों की परिभाषा में फिट नहीं बैठते. ऐसे सीन्स जब कैमरे में कैद होते हैं और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड होते हैं तो यूजर्स को खूब अट्रैक्ट करते हैं और उनकी जिज्ञासा का कारण भी बन जाते हैं. अब इस महिला की तस्वीर को ही ले लीजिए. वैसे तो ये एक आम तस्वीर है लेकिन जिस तरह से महिला की आंखें चौड़ी और फैली नजर आ रही हैं वो यूजर्स का ध्यान खींच रही है. बेंगलुरू (Bengaluru) की एक सब्जी की दुकान (Vegetable Shop) पर ये तस्वीर दिखी. जिसे यूजर ने अपलोड किया और बस उसके बाद क्या था यूजर्स ने मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया.

सब्जी की दुकान पर तस्वीर

बेंगलुरू में रहने वाली निहारिका नाम की यूजर ने ये पिक शेयर की है. तीन अलग अलग पिक में आप देख सकते हैं. एक सब्जी की दुकान नजर आ रही है. जिसमें एक महिला की तस्वीर भी टंगी है. जिसकी आंखें पूरी तरह खुली हुई है. टमाटर के ठेले के ठीक ऊपर ये तस्वीर दिख रही है. इस दुकान की तीन अलग अलग फोटो निहारिका ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं और लिखा कि मुझे खुशी है कि आज मैं बाहर घूमने निकली और ये दिलचस्प चीज देखने को मिल गई. खबर लिखे जाने तक निहारिका की इस मजेदार पोस्ट को 86 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे.

ये है नजरबट्टू

एक यूजर ने सवाल किया कि क्या फोटो टमाटर की सिक्योरिटी के लिए लगाई गई है. इस तस्वीर को देख एक यूजर ने ये जानकारी भी दी कि ये फोटो उस जगह बहुत सारी दुकानों में लगी है. लोग इसे नजरबट्टू की तरह यूज करने लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसा रिएक्शन कंपनी के मैनेजर देते हैं जब उनसे सैलरी हाइक की बात करें. एक यूजर ने लिखा कि बार्गेनिंग करने वालों को डराने के लिए ये तस्वीर लगाई है.

Advertisement

ये Video भी देखें: Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के 2 दिन में ही ऐसा बुरा हाल! यमुनोत्री का यह वीडियो चेतावनी है

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America ने Canada, Mexico, China पर टैरिफ बढ़ाया, तीनों देशों ने किस तरह दिया जवाब?
Topics mentioned in this article