सउदी अरब: मक्का में आसमानी बिजली गिरने का वीडियो वायरल, 13 लाख लोगों ने देखा खौफनाक मंजर

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आसमानी बिजली गिरते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में क्लॉक टॉवर पर आसमानी बिजली गिरती हुई दिखाई दे रही है, जो बेहद डरावनी लग रही है. यह अपनी तरह का अनूठा और अद्भुत दृश्य है. इस वी़डियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर हमेशा कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल दहल जाता है, वहीं कई ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें हंसी भी आती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सऊदी अरब का बताया जा रहा है. यहां मक्का में स्थित ऐतिहासिक और खूबसूरत ‘क्लॉक टॉवर' पर आसमानी बिजली गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 13 लाख लोगों ने देखा है.

देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आसमानी बिजली गिरते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में क्लॉक टॉवर पर आसमानी बिजली गिरती हुई दिखाई दे रही है, जो बेहद डरावनी लग रही है. यह अपनी तरह का अनूठा और अद्भुत दृश्य है. इस वी़डियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को MulhamH नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो को 13 लाख लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही डरावना है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- अल्लाह, सबकी रक्षा करें.

वीडियो देखें- दिल्ली पुलिस की पीटी उषा का करिश्मा, नीदरलैंड में जीते पांच गोल्ड

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?