दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग 'मुकाब' पर सऊदी अरब ने शुरु किया काम,  AI टेक्नोलॉजी का हो रहा इस्तेमाल, जानें इसके बारे में सबकुछ

दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग मुकाब पर यहां काम शुरू हो गया है और इसे एआई टेक्नोलॉजी से तैयार किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये होगी दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग

Worlds Biggest Building Mukaab: दुनिया में 7 अजूबे हैं, लेकिन इनसे अलग ब्रह्मांड में ऐसी-ऐसी जगह और देखने लायक बिल्डिंग हैं कि उन्हें आठवें अजूबे का नाम दे तो गलत नहीं होगा. अब इस कड़ी में सऊदी अरब अपना नाम ऊंचा करने की कोशिश में है. दरअसल, सऊदी अरब की राजधानी रियाध में दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग 'मुकाब' पर काम शुरू हो चुका है. आसमान को छूने वाली और सोने की तरह चमकती यह बिल्डिंग दुनिया में सबसे बड़ी बिल्डिंग का रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रही है.

'मुकाब' का मेजरमेंट

क्यूब नूमा बिल्डिंग मुकाब की ऊंचाई 1300 फीट (तकरीबन 400 मीटर) होगी, जो सतह पर 1200 फीट (366 मीटर) में फैली हुई होगी. द डेवलपर, न्यू मुरब्बा डेवलपमेंट कंपनी और सऊदी अरब के सेंट्रल पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) इस बिल्डिंग पर पैसा लगा रहे हैं. मुकाब का साइट पर जमीनी कार्य अब 86 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है.

'मुकाब' का साइज और डिजाइन

'मुकाब' को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है, जिससे की यह कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर सके. इसमें कटिंग-एज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लग्जुरियस और मॉडर्न रूम बनाए जा रहे हैं. वहीं, बिल्डिंग का बाहरी हिस्सा एडवांस वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी पर बनाया जा रहा है, जो कि 3 डी से भी ज्यादा रियलिटी का अनुभव कराएगा. इतना ही नहीं इस बिल्डिंग का इंटीरियर AI की मदद से होलोग्राफिक बनाया जाएगा, जिससे यहां रहने वाले और इस देखने के लिए आने वाले लोगों को कभी ना देखने वाला एक्सपीरियंस मिलेगा.

यूनिवर्सिटी से म्यूजियम तक सब यहां

'मुकाब' एक ऐसा सेंटर बनने जा रहा है, जहां आने के बाद किसी को कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें कल्चर वेन्यू, डाइनिंग रेस्टोरेंट, रिटेल स्पेस, एक यूनिवर्सिटी, थिएटर और आइकॉनिक म्यूजियम भी होगा. वहीं, इसका फ्लोर स्पेस 2 मिलियन स्क्वेयर फीट का होगा. बता दें, मुकाब में 1,04,000 फ्लैट्स और 9000 होटल रूम्स होंगे. इसकी खास बात यह होगी कि इसके एक कोने से दूसरे कोने तक पैदल जाने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा. मुकाब 2030 तक बनकर तैयार हो जाएगा. इससे 3,34,000 लोगों को नौकरी मिलेगी.  

गौरतलब है कि दुनिया में इस वक्त सबसे बड़ी बिल्डिंग बोइंग इवेरेट फैक्ट्री है, जोकि अमेरिका में है. बता दें, मुकाब को अपने लुक की वजह से आलोचना भी सहनी पड़ी, जोकि मक्का की तरह दिखता है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pakistan Terror Attack: खैबर पख्तूनख्वा में बंदूकधारियों ने कार पर बरसाई गोलियां, 38 की मौत
Topics mentioned in this article