रियलिटी टीवी शो में पूछे गए इस सवाल पर Sania Mirza ने दिया ऐसा रिएक्शन

Sania Mirza Tweet: वायरल हो रही यह तस्वीर रियलिटी टीवी शो 'हू वॉन्ट्स टू बी ए बिलियनेयर' का है, जिसका एक स्नैपशॉट इन दिनों हर किसी का ध्यान खींच रहा है. इस स्नैपशॉट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने हैंडल @MirzaSania नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Who Wants To Be A Billionaire TV Show: दुनियाभर में ऐसे कई रियलिटी शो हैं, जिसमें उनके ज्ञान के टेस्ट के साथ-साथ, उन्हें शो में कुछ कठिन सवालों का सामना करना पड़ता है, जैसा कि 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसे टीवी शो में देखने को मिलता है. यूं तो लगभग सारे शो के एक जैसे ही फॉर्मेट होते हैं, जो शुरुआत में आसान और लेवल बढ़ते-बढ़ते सवाल आसान से कठिन हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही शो का एक सवाल इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

यहां देखें पोस्ट

दरअसल, वायरल हो रही यह तस्वीर रियलिटी टीवी शो 'हू वॉन्ट्स टू बी ए बिलियनेयर' का है, जिसका एक स्नैपशॉट इन दिनों हर किसी का ध्यान खींच रहा है, जिसमें विंबलडन 2013 के विजेता व फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी मैरियन बारटोली (Marion Bartoli) दिखाई दे रहे हैं. इस रियलिटी टीवी शो के स्नैपशॉट में एक सवाल दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है, 'इनमें से किस महान टेनिस खिलाड़ी ने आठ सप्ताह की गर्भवती होने पर ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था?'

वायरल हो रहे इस स्नैपशॉट के सवाल में कुछ विकल्प दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एंडी मरे, रोजर फेडरर, जॉन मैकेनरो और सेरेना विलियम्स के नाम दिए गए हैं. इस स्नैपशॉट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने हैंडल @MirzaSania नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे आशा है कि उसके पास लाइफ लाइन होगी! यह एक कठिन सवाल है!' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कंटेस्टेंट को तो अपने जीवनकाल में सबसे कठिन सवाल का सामना करना पड़ा होगा!' दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, 'ऐसे सवाल आए तो बच्चे भी मिलेनियर बन जाएंगे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ghazipur Border पर लंबा जाम, Rahul Gandhi के काफिले को रोकने के बाद Congress कार्यकर्ता भी जुटे