नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार यानी आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी और उसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. इस मौके पर ओडिशा के कलाकार ने शानदार पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग की ख़ूबसूरती देखकर आप कायल हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सभी को पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैंड आर्टिस्ट ने अपनी मेहनत और लगन से भारत के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की एक सैंड एनिमेटेड आर्ट बनाई है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.
देखें आर्ट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आर्टिस्ट अपनी मेहनत और लगन से भारत के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की पेंटिंग बालू की मदद से बना रहा है. यह देखने में बहुत ही सुंदर और क्रियटिव लग रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक जानकारी भी दी है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- ओडिशा के बरहमपुर के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट सत्यनारायण महाराणा ने दौपदी मुर्मु की सुंदर पेंटिंग बनाई है.
गौरतलब है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार यानी आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी और उसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार समारोह सोमवार को सुबह करीब सवा 10 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में होगा, जहां प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. फिर राष्ट्रपति का संबोधन होगा.