क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपनी फैमिली के साथ वेकेशन मोड पर हैं. वैसे सचिन तेंदुलकर उन दिग्गज लोगों में से एक हैं, जो अपनी फैमिली लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को हमेशा अलग रखते हैं और उनकी कोशिश होती है कि, उनकी पर्सनल लाइफ ज्यादा लोगों के सामने न आए, लेकिन इस बार सचिन तेंदुलकर ने अपने फैमिली वेकेशन की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो नेचुरल ब्यूटी को एन्जॉय करने के साथ ही अपनी फैमिली के साथ बेशकीमती लम्हें बिता रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)
मसाई मारा में तेंदुलकर्स
सचिन तेंदुलकर ने ये तस्वीरें केन्या के मसाई मारा के जंगलों से पोस्ट की हैं. जहां कुदरत का मजा तो है ही साथ ही वाइल्ड लाइफ के दिलचस्प नजारे भी दिखाई देते हैं. इन जंगलों में सचिन तेंदुलकर ने एक पेड़ के पास खड़े होकर अपनी वाइफ अंजली और बेटी सारा के साथ एक फोटो क्लिक की है. इसके अलावा चंद और तस्वीरें हैं, जिसमें पूरी तेंदुलकर फैमिली सफारी का मजा लेते हुए दिख रही है. तीनों का लुक बेहद स्टाइलिश और रिफ्रेशिंग भी नजर आ रहा है. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने कुछ वाइल्ड एनिमल्स की रोमांचक इमेजेस भी पोस्ट की है. इन इमेजेस को पोस्ट करने के साथ सचिन तेंदुलकर ने कैप्शन दिया 'फैमिली फन, अंडर द मसाई मारा सन'.
फैन्स को आई शुभमन गिल की याद
सचिन तेंदुलकर और उनकी फैमिली की ये प्यारी तस्वीरें देखकर फैन्स उनके लिए रिस्पेक्ट लिख कर पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही उनके कैप्शन को भी बहुत तारीफें मिल रही हैं. कुछ यूजर्स इन पिक्स देखकर टीम इंडिया के क्रिकेटर शुभमन गिल को भी याद कर रहे हैं. कुछ फैन्स ने कमेंट किया कि, शुभमन गिल वाले भी इस पिक को लाइक करें. एक फैन ने लिखा कि, साथ में गिल होता तो पिक्स और अच्छी लगतीं. एक यूजर ने अर्जुन तेंदुलकर को याद करते हुए लिखा कि, अर्जुन भैया को यहां भी जगह नहीं मिली.
ये भी देखें- 'ब्लैक लुक' में एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर सिंह
Featured Video Of The Day Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू