सचिन पायलट ने गाया राज कपूर का ‘जीना यहां मरना यहां’ सॉन्ग, जादुई आवाज़ के फैन हुए लोग, खूब की तारीफ - देखें Video

सचिन पायलट ने अपने पोस्ट के कैप्शन में गाने के बोल लिखे हैं, "जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां." लोगों की इनकी आवाज काफी पसंद आ रही है. लोगों का कहना है कि इतनी मधुर आवाज़ सुनकर लोग उनकी सिंगिंग के भी फैन हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सचिन पायलट ने गाया राज कपूर का ‘जीना यहां मरना यहां’ सॉन्ग

कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) ने मंगलवार को राज कपूर के पॉप्युलर गीत जीना यहां मरना यहां (Raj Kapoor's iconic song Jeena Yahan Marna Yahan) गाते हुए खुद का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल हो रहा ये वीडियो जयपुर के एक लाइव कॉन्सर्ट का है. इस छोटे से वीडियो में सचिन पायलट कुछ लोगों के साथ स्टेज पर नज़र आ रहे हैं. उनके हाथ में एक माइक भी है और इस दौरान वो 1970 की फिल्म मेरा नाम जोकर के गाने की कुछ लाइनों को गा रहे हैं. कोरस में उनके साथ और भी लोग उनका साथ देते हुए नज़र आ रहे हैं.

सचिन पायलट ने अपने पोस्ट के कैप्शन में गाने के बोल लिखे हैं, "जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां." लोगों की इनकी आवाज काफी पसंद आ रही है. लोगों का कहना है कि इतनी मधुर आवाज़ सुनकर लोग उनकी सिंगिंग के भी फैन हो गए हैं. कई लोगों का ये भी कहना है कि वो एक अच्छे नेता होने के साथ ही एक अच्छे गायक भी हैं.

देखें Video:

वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और सचिन पायलट की आवाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "अच्छी आवाज सचिन जी," दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "आपकी आवाज बहुत प्यारी है."

Advertisement

बता दें कि ये गाना ‘जीना यहां मरना यहां' को मुकेश ने गाया था. संगीत शंकर जयकिशन ने दिया था और गीत शैलेंद्र और शैली शैलेंद्र ने लिखे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Mumbai के Dharavi में बड़ा Accident, ट्रेलर की टक्कर से 5-6 गाड़ियां खाई में गिरीं