व्हाइट हाउस में बजा भारत का देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा’, परोसे गए गोलगप्पे, वायरल हो रहा Video

व्हाइट हाउस ने सोमवार को एशियाई अमेरिकी, मूल हवाईयन और प्रशांत आइलैंडर (एए और एनएचपीआई) हेरिटेज मंथ मनाया.

Advertisement
Read Time: 2 mins

अमेरिका में व्हाइट हाउस (White House) मरीन बैंड ने सोमवार को एशियाई अमेरिकियों के सामने मुहम्मद इक़बाल (Muhammad Iqbal) का मशहूर भारतीय देशभक्ति गीत “सारे जहां से अच्छा” (Saare Jahan Se Achha) बजाया. इसी के साथ इस समारोह में पानी पूरी परोसी गई. इस दौरान के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और भारत में लोग गर्व का अनुभव कर रहे हैं. व्हाइट हाउस ने सोमवार को एशियाई अमेरिकी, मूल हवाईयन और प्रशांत आइलैंडर (एए और एनएचपीआई) हेरिटेज मंथ (Heritage Month) मनाया.

यह आयोजन व्हाइट हाउस पहल और एशियाई अमेरिकियों, मूल हवाईयन और प्रशांत आइलैंडर पर राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग की स्थापना के 25 साल पूरे होने का प्रतीक है. इस वार्षिक कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति की तरफ से भारतीय अमेरिकियों को आमंत्रित किया गया था.

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया ने व्हाइट हाउस के अंदर की झलकियां शेयर कीं, जिसमें अमेरिका में अल्पसंख्यक समुदायों और उनके जीवन के उत्सव का शानदार प्रदर्शन दिखाया गया. गलियारे में म्यूजिक बैंड सारे जहां अच्छा की धुन बजाते नजर आ रहे हैं. साथ ही प्लेट में परोसे जा रहे गोलगप्पों की झलकी भी दिखाई गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने समारोह में कहा, ‘मूल निवासी हवाईयन और प्रशांत द्वीप वासियों से जिनके पूर्वजों ने सैकड़ों वर्षों से इस भूमि को घर कहा है, एशियाई आप्रवासियों तक जो नए आए हैं और जिनके परिवार पीढ़ियों से यहां हैं - एए और एनएचपीआई विरासत लंबे समय से हमारे महान इतिहास का हिस्सा रही है देश और हमारे राष्ट्र की आत्मा में एक निर्णायक शक्ति.'

राष्ट्रपति बाइडेन ने ठोस कार्यों के माध्यम से एए और एनएचपीआई समुदायों के लिए समानता, न्याय और अवसर को आगे बढ़ाने के लिए अपने प्रशासन की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

Advertisement

ये Video भी देखें: Mumbai Storm News: Mumbai में तूफ़ान के कहर से शहर में बड़ी तबाही का मंजर

Featured Video Of The Day
Delhi Firing News: Naraina इलाके के Car Showroom में ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV Video आया सामने
Topics mentioned in this article