खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं रशियन गर्ल, Vlog शेयर कर खोला दिल का राज

Russian Youtuber Video: हाल ही में रूस की मशहूर यूट्यूबर Koko का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रशियन यूट्यूबर कोको की खाटू श्याम यात्रा...आस्था का अनोखा संगम

Khatu Shyam Temple Vlog: आस्था की कोई सीमा नहीं होती, न जात-पात देखती है, न भाषा और संस्कृति. यह दिल से जुड़ती है और विश्वास का रिश्ता बनाती है. हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी लड़की भारत के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने पहुंची. यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि रूस की मशहूर यूट्यूबर Koko हैं, जो भारतीय संस्कृति और अध्यात्म से प्रभावित हैं. उन्होंने खुद अपनी इस यात्रा का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

खाटू श्याम मंदिर में विदेशी श्रद्धा (Koko in India temple vlog viral)

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है. बाबा श्याम को कलयुग के देवता के रूप में पूजा जाता है, जिनके प्रति लाखों भक्तों की अटूट श्रद्धा है. इसी आस्था से जुड़ने के लिए रूस की कोको (Koko) भी इस पवित्र स्थल पर पहुंचीं. उनके व्लॉग में देखा गया कि उन्होंने मंदिर के बाहर कतार में लगकर प्रसाद खरीदा, भक्तों के साथ मंत्रों का जाप किया और बाबा श्याम के चरणों में नतमस्तक हुईं. भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में सजी कोको को देखकर लोग हैरान रह गए. उनकी भक्ति और समर्पण को देख मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने भी उनकी सराहना की.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

यूट्यूब पर वायरल हुआ वीडियो (Koko YouTuber Khatu Shyam experience)

खाटू श्याम मंदिर की इस अनोखी यात्रा का अनुभव कोको ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया. वीडियो में कोको ने बाबा श्याम की महिमा, भजन और मंदिर की अद्भुत सुंदरता को दिखाया. उनके चेहरे पर भक्तिभाव साफ झलक रहा था. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया कि "यह आस्था का असली रूप है, जो भाषा और देश से परे है." वहीं, कुछ लोगों ने कोको की भक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम को देखकर उन्हें "शक्ति का रूप" कहा.  

Advertisement

विदेशियों में बढ़ रही भारतीय संस्कृति की लोकप्रियता (Russian YouTuber Koko Khatu Shyam temple)

कोको जैसी कई विदेशी यूट्यूबर्स भारतीय धार्मिक स्थलों का दौरा कर रही हैं और हमारी संस्कृति को करीब से समझ रही हैं. इससे न सिर्फ भारत की संस्कृति को वैश्विक पहचान मिल रही है, बल्कि दुनियाभर के लोग अध्यात्म और भारतीय परंपराओं के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. खाटू श्याम मंदिर में कोको की यह यात्रा एक संदेश देती है कि आस्था किसी सरहद की मोहताज नहीं होती. जब भक्ति सच्चे मन से की जाए, तो कोई भी भाषा या देश इसके आड़े नहीं आता.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-उल्टी दिशा में बहती है भारत की ये इकलौती नदी

Featured Video Of The Day
NDTV NRI Punjab: Canada में Sikh की मौत से सनसनी! Punjabi Singer Prem Dhillon की जान को खतरा!