भारत मेरा दिल है...रूसी महिला ने की भारतीय सेना की जमकर तारीफ, बोलीं- मैं कभी भारत छोड़कर नहीं जाऊंगी

वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में एक रूसी महिला भारतीय सेना की ताकत और भारत के प्रति अपने प्यार को बेहद भावुक अंदाज़ में बयां करती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय संस्कृति और सेना की दीवानी हुई रूसी महिला, कहा- इंडिया को छोड़ना मुमकिन नहीं

Gurgaon Russian woman viral clip: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रूसी महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय सेना की ताकत और भारत के प्रति अपने प्यार को बेहद भावुक अंदाज़ में बयां (emotional video on Indian Army) करती दिख रही है. यह महिला फिलहाल गुरुग्राम में रह रही है और उनका कहना है कि, वह किसी भी कीमत पर भारत नहीं छोड़ेगी. वीडियो में महिला कहती हैं, 'इंडियन आर्मी इस सो स्ट्रॉन्ग...आई कैन नॉट गो फ्रॉम इंडिया इन एनी केस...' यह बात उन्होंने पूरी ईमानदारी और गर्व के साथ कही, जिसे सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.

रूसी महिला ने कही मिट्टी को सोना बनाने वाली बात (Russian woman loves India)

इस महिला का नाम यूलिया बताया जा रहा है और वह पिछले कुछ समय से भारत में रह रही हैं. वीडियो (viral video Russian woman India) में वह न सिर्फ भारतीय सेना की तारीफ कर रही हैं, बल्कि भारत की संस्कृति, लोगों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अपनी भावनाएं साझा कर रही हैं. वीडियो (Russian Woman From Gurgaon Viral Video) सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. हजारों लोग इस वीडियो पर लाइक और कमेंट कर चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

भारतीय सेना पर फिदा हुई रूसी महिला (Indian Army strongest reaction)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोलीना अग्रवाल ने अपने अकाउंट @pol.explorer से पोस्ट किया है. पोलीना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मैं उन सभी भारतीय सैनिकों (proud Indian army video) का बहुत आभारी हूं, जो हमारी रक्षा करते हैं और हमें रात में चैन की नींद सोने में मदद करते हैं.' वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'भारत माता की जय. हमारे देश की सेना को ऐसा सम्मान मिलना गर्व की बात है.' दूसरे ने कहा, 'यह दिखाता है कि भारत सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि एक भावना है.' कुछ लोगों ने लिखा कि यूलिया जैसी सोच रखने वाले विदेशी भारत की सही छवि को दुनिया के सामने ला रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इस एक चीज से है जान का खतरा

Featured Video Of The Day
Top News: Navratri First Day | New GST Rates | Unnao Protest | Thar Accident | IND Vs PAK | NDTV