भालू ने ली माउथ ऑर्गन बजाने की ट्यूशन, टैलेंट देख टीचर भी रह गए हक्का बक्का

Bear Adorable Video: वीडियो में एक शख्स भालू को माउथ ऑर्गन बजाना सिखा रहा है, जिसके बाद भालू जो करता है, उसके देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भालू को माउथ ऑर्गन बजाना सिखा रहा था शख्स

Bear Playing Harmonica: अक्सर लोगों को अपने पालतू जानवरों को कुछ ना कुछ सीखाते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कमाल के दिल छू लेने वाले वीडियो सामने आते ही रहते हैं, जिसमें कभी पालतू जानवर अपने मालिक पर प्यार लुटाते नजर आते हैं, तो कभी उनकी नकल उतारते नजर आते हैं. कई वीडियोज में तो जानवर अपने मालिक के साथ ताल से ताल मिलाते डांस करते भी नजर आते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही भालू का वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. वीडियो में एक शख्स भालू को माउथ ऑर्गन बजाना सिखा रहा है, जिसके बाद भालू जो करता है, उसके देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहा यह कमाल का वीडियो रूस का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स भालू को हारमोनिका बजाना सिखा रहा है. वीडियो में शख्स भालू को बिठाकर समझा रहा है कि माउथ ऑर्गन कैसे पकड़ना है और कैसे बजाना है. इंस्टाग्राम पर वीडियो @panteleenko_svetlana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 69 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, रूसी लोगों से प्यार करें, वे अपने कुत्तों से प्यार करते हैं, मेरा मतलब भालू से है. दूसरे यूजर ने कहा, रूस में सब कुछ संभव है. तीसरे यूजर ने लिखा, अब मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि अगले दशक में रूस पर भालू शासन करेंगे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स भालू को लॉलीपॉप खिलाता नजर आ रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament: 'मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे': कैसे हुई धक्का-मुक्की Rahul Gandhi ने खुद बताया