Motivational Viral Video: कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं. बच्चे के अंदर प्यार, अपनापन और बेफिक्री देखने को मिल जाती है. बच्चे दोस्त के साथ खेलना पसंद करते हैं. कोई बच्चा अच्छा होता है तो कोई उतना अच्छा नहीं हो पाता है. फिर भी बचपन में सब मगन में रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप दिल से बच्चों को सलाम करेंगे. दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ग्राउंड में बच्चे आपस में क्रिकेट खेल रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा दिव्यांग होता है. वो दौड़ने में असक्षम होता है, फिर भी अन्य दोस्त बच्चे को अपने साथ क्रिकेट खेलने को कहते हैं. बच्चा रन ले रहा होता है, इसी क्रम में देखा जा सकता है कि विकेटकीपर बच्चे को आउट नहीं करता है. यह वीडियो वाकई में बहुत ही प्यारा है.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सभी बच्चे एक दिव्यांग बच्चे को अपने साथ खेलने के लिए कहते हैं. बच्चे को उसी तरह से ट्रीट किया जाता है, जैसे अन्य बच्चे हों. यह वीडियो बहुत ही बड़ा संदेश देता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी खुश हो रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. जैकी यादव नाम के यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को 70 हज़ार सेे ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.














