मुंबई में एक Unfurnished Room का किराया 52 हज़ार रुपये सुनकर चौंके लोग, बोले- इतनी तो सैलरी भी नहीं होती

एक एक्स यूजर ने मुंबई में दो कमरों के किराए के लिए एक लिस्टिंग शेयर की - जिसकी कीमत चौंका देने वाली 1 लाख रुपये प्रति माह है और इंटरनेट पर इसे लेकर लोगों ने बहुत कुछ कह डाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई में एक Unfurnished Room का किराया 52 हज़ार रुपये सुनकर चौंके लोग

मुंबई (Mumbai) कई चीज़ों के लिए मशहूर है - बॉलीवुड, स्ट्रीट फ़ूड और समुद्री हवा. लेकिन किफ़ायती घर? बिलकुल नहीं. शहर में रहने की उच्च लागत अक्सर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं और मीम्स को जन्म देती है, और हाल ही में एक पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया है. एक एक्स यूजर ने मुंबई में दो कमरों के किराए के लिए एक लिस्टिंग शेयर की - जिसकी कीमत चौंका देने वाली 1 लाख रुपये प्रति माह है और इंटरनेट पर इसे लेकर लोगों ने बहुत कुछ कह डाला है.

मुंबई की टेकी ओशिन भट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परेल में अपने 2BHK में एक कमरे का विज्ञापन दिया. भट ने कहा कि वह मास्टर बेडरूम में रहने के लिए एक महिला फ्लैटमेट की तलाश कर रही थी. बिना साज-सज्जा वाले कमरे (Unfurnished Room Rent) का किराया? केवल 52,000 रुपये प्रति माह है.

किराए के लिए मांगी गई राशि ने एक्स के लिए कई लोगों को हैरान कर दिया, कुछ लोगों ने हैरानी जताई कि क्या मुंबई के इस तकनीकी विशेषज्ञ ने गलती से सिर्फ़ एक अनफर्निश्ड कमरे के बजाय पूरे फ्लैट का किराया शेयर कर दिया है. हालांकि, भट्ट ने स्पष्ट किया कि पूरे अपार्टमेंट का किराया 1 लाख रुपये प्रति माह है.

ओशिन भट ने एक्स पर अपार्टमेंट और कमरे की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "अरे दोस्तों, मैं परेल में एक महिला फ्लैटमेट (2bhk में मेरे साथ रहने के लिए) की तलाश कर रही हूं. यह एक बिना अनफर्निश्ड मास्टर बेडरूम है और इसका किराया 52 हजार रुपये है, इसमें जिम, जॉगिंग ट्रैक और अच्छी सुविधाएं हैं. नज़ारा बहुत ही शानदार है, क्योंकि यह एक ऊंची मंजिल है. अधिमानतः 20-25 वर्ष की आयु के लोग." 

ये भी पढ़ें: पत्नी से बैंकॉक ट्रिप छिपाने के लिए शख्स ने पासपोर्ट के साथ किया कुछ ऐसा, पुलिस ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार

Advertisement

पोस्ट पर आए लोग बिना फर्नीचर वाले कमरे की कीमत देखकर दंग रह गए. एक यूजर ने लिखा, “मुंबई की रियल एस्टेट की कीमत वाकई बहुत ज़्यादा है. आपको गाजियाबाद में ऐसा घर 15-20 हज़ार में मिल सकता है. किराया तो बिल्कुल पागलपन है.” दूसरे ने लिखा- “जितना कमरे का किराया है, उतनी सैलरी भी नहीं है कुछ लोगों की.” तीसरे ने पूछा, “रसोई में वॉशिंग मशीन क्यों है?”,जबकि चौथे ने कहा कि लखनऊ में इसी तरह के अपार्टमेंट का किराया केवल 10,000 से 20,000 रुपये प्रति माह होगा.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में विपक्ष पर जमकर बरसे PM Modi | NDA | JDU | Tejashwi Yadav | RJD
Topics mentioned in this article