राजा-महाराजा थीम वाली शाही शादी में 'Ring For Surprise' स्टॉल ने मचाया धमाल, मेहमानों को मिला अनोखा सरप्राइज

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो पर यूजर्स भर-भर कर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी में दिखा सरप्राइज स्टॉल, घंटी बजाते ही मिली कमाल की चीज

Unique Wedding Concept: हर किसी के जीवन में शादी सबसे मेन इवेंट होती है और लोग इस दिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. डेकोरेशन से लेकर दुल्हन की एंट्री तक के लिए लोग लाखों- करोड़ों रुपये पानी की तरह खर्च कर देते हैं. यही नहीं आजकल तो शादी के वेन्यू पर खाने- पीने के अलग-अलग स्टॉल भी देखने को मिल जाते हैं, कुछ स्टॉल तो ऐसे होते हैं, जिनके बारे में लोग शादी खत्म होने के बाद भी सोचते रह जाते हैं. ऐसा ही शादी की वेन्यू का एक स्टॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जहां पर बहुत ही यूनिक तरीके से शादी में आए मेहमानों को खाने-पीने की चीजें परोसी जा रही हैं.

खूब वायरल हो रहा वीडियो (Ring For Surprise Wedding Stall Goes Viral)

वीडियो में एक शख्स वेडिंग में आया हुआ है और वह बहुत ही यूनिक चीज दिखाने के लिए बोलता है. बता दें कि, वह एक जगह पर लेकर जाता है, जिसके ऊपर लिखा है, 'Ring For Surprise' यानी की सरप्राइज के लिए घंटी बजाएं. इस जगह पर एक घंटी लगी है, जो शख्स बजाता है. घंटी बजाने के तुरंत बाद ही शख्स के सामने एक ड्रिंक पेश कर दी जाती है. दरअसल, इस सरप्राइज वाले स्टॉल में आपको घंटी बजाने पर अलग-अलग फ्लेवर की ड्रिंक मिलेगी. मेहमान घंटी बजाकर ड्रिंक ले सकते हैं. वीडियो में वेडिंग के वेन्यू की थीम राजा-महाराजा जैसी दिखाई दे रही है. साथ ही जिस सरप्राइज वाले स्टॉल की हम बात कर रहे हैं, उसे एक दीवार की थीम पर बनाया गया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वायरल हो रहा है शादी का यह स्टॉल (Royal Themed Unique Wedding Concept)

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. लोग हैरान है कि कोई शादी पर ऐसे स्टॉल पर इतना फालतू का खर्च कैसे कर सकता है. एक यूजर ने लिखा, 'ये सब पैसे वालों को चोचले हैं.' एक अन्य ने लिखा,' लोग अपनी शादी में यूनिक के चक्कर में पता नहीं क्या- क्या करवा रहे हैं.' यूं तो हर कोई अपनी शादी वाले दिन को स्पेशल बनाना चाहता है. वहीं, अब ज्यादातर महंगी शादियां वेडिंग प्लानर प्लान करते हैं, जो दुल्हन की एंट्री, डेकोरेशन की थीम, वरमाला और खाने का मेन्यू तक खुद डिसाइड करते हैं. यही नहीं कुछ वेडिंग प्लानर तो वेडिंग यूनिक कॉन्सेप्ट भी लोगों को शेयर करते हैं, जिसे एक तरह से लोग पैसों की बर्बादी बताते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
DC vs RR Highlights, IPL 2025: सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को पीटा | IPL News