रिंग में भिड़े 2 इंसान जैसे रोबोट, बॉक्सिंग देखकर हैरान रह गए लोग, जमकर चले लात-घूंसे

Viral robot boxing: शंघाई में हुए वर्ल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस में दो इंसान जैसे दिखने वाले रोबोट एक बॉक्सिंग रिंग में भिड़ते नजर आए. वीडियो में दोनों की फुर्ती, मूव्स और रिएक्शन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोबोट की WWE फाइट का वीडियो हुआ वायरल

Robot Ki Kushti Ka Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंसानों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि भविष्य कैसा होगा. चीन के शंघाई में आयोजित हुए वर्ल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉफ्रेंस 2025 में दो ह्यूमनॉइड रोबोट्स को एक बॉक्सिंग रिंग में आमने-सामने लड़ते देखा गया. वीडियो में दोनों रोबोट न केवल असली फाइटर की तरह पंच मारते हैं, बल्कि किकिंग, डिफेंस और गिराने जैसी चालें भी बड़ी फुर्ती से करते नजर आते हैं.

रोबोट की कुश्ती का वायरल वीडियो (AI boxing match video)

जैसे ही रिंग में घंटी बजती है, दोनों रोबोट्स एक-दूसरे पर प्रोग्रामिंग के अनुसार अटैक करने लगते हैं. एक रोबोट आक्रामक रणनीति अपनाता है, जबकि दूसरा डिफेंस करता है. कुछ ही सेकंड में वे दोनों जमीन पर गिरते, उठते और एक-दूसरे को पलटते भी नजर आते हैं. रोबोट्स के इस हाई-टेक मुकाबले को देखकर वहां मौजूद लोग और सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

रोबोट बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Robot Fight Championship Viral Video)

यह वीडियो X पर @tweetciiiim नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया, जिसमें कैप्शन लिखा था, चीन में दो ह्यूमनॉइड रोबोट आमने-सामने मुक्केबाज़ी करते हुए. वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, हर कोई इससे इम्प्रेस नहीं हुआ. कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह असली रोबोट नहीं बल्कि रिमोट कंट्रोल से चलने वाले इंसानी परिधान हैं. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, हम चीनी लोग इन्हें बड़े खिलौने समझकर हंसते हैं. वहीं दूसरे ने कहा, ये अब तक की सबसे इंटेंस और एंटरटेनिंग टेक फाइट है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: टैरिफ क्या है? जानिए इसका महत्व और प्रभाव | Donald Trump | Shubhankar Mishra