अमेरिकी डांसर ने नेपाली गाने पर किया जोरदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अमेरिकी डांसर रिकी पॉन्ड (Ricky Pond) ने इस बार नेपाली गाने (Nepali SonG) पर डांस कर लोगों का दिल जीत लिया. उनका नया डांस वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स इसे इंटरनेट की दुनिया में भी जमकर शेयर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रिकी पॉन्ड का ये डांस वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है.
नई दिल्ली:

इंटरनेट (Internet) की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक डांस वीडियो (Dance Video) सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो को देखने के बाद देख तो हर कोई खुश हो जाता है. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही कमाल का डांस वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी खुशी से चहक उठेंगे.  वायरल हो रहे वीडियो में एक अमेरिकी शख्स को नेपाली गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अमेरिकी डांसर रिकी पॉन्ड (Ricky Pond) नेपाली गाने पर जोरदार डांस करने में मशगूल दिख रहे हैं. रिकी पॉन्ड का ये डांस वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वो जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि ‘डांसिंग डैड' के तौर पर मशहूर रिकी पॉन्‍ड की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

इसलिए जब भी वो कोई डांस वीडियो शेयर करते हैं तो उसकी चर्चा जरूर होती है. रिकी पॉन्ड के डांस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट करते हैं. उनका नया वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि आपका डांस सच में बेहद कमाल होता है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जब भी आप थोड़े उदास हो तो रिकी पॉन्ड का डांस देख लीजिए, यकीनन आपका मूड बदल जाएगा. जबकि कुछ और लोगों ने रिकी पॉन्ड के डान्स की जमकर तारीफ की.

Advertisement

रिकी पॉन्ड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी  पॉपुलर हो रहा है. इसके साथ ही लोग उनके डांस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं. अपने डांस वीडियोज की बदौलत सोशल मीडिया पर उन्‍होंने अपनी खास पहचान बनाई है. कई लोग उन्‍हें डांसिंग डैड भी कहते हैं. रिकी पॉन्ड ने कुछ दिनों पहले ही बचपन का प्यार पर भी कमाल का डांस किया था. उनके इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yuzvendra Chahal ने दिखाया 'उड़ता पंजाब' तो Preity Zinta ने लगाया गले | IPL 2025 PBKS vs KKR