कनाडा में Uber ने एड कर दी है नई सर्विस, देखकर हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए लोग, ले रहे हैं मौज

कनाडा में उबर ने अपनी राइड्स में नई कैटेगरी शामिल कर दी है. ये राइड कुछ और नहीं बल्कि एक रिक्शा है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आज के समय में लोग ऑफिस जाने के लिए अपनी कार ले जाने की बजाय कैब सर्विस लेना ज्यादा पसंद करते हैं. कैब में पैसा भी कम लगता है और आप जल्दी भी पहुंच जाते हैं. इंडिया में जितनी भी कैब सर्विस हैं उसमें कार, टैम्पो और बाइक ही अभी तक शामिल किए गए हैं, लेकिन कनाडा में कैब सर्विस ने एक नई कैटेगरी शामिल कर दी है. ये राइड देखने के बाद यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.

वीडियो देख लोगों ने ली मौज

कनाडा में उबर ने अपनी राइड्स में नई कैटेगरी शामिल कर दी है. ये राइड कुछ और नहीं बल्कि एक रिक्शा है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है. कनाडा में उबर की नई कैटेगरी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर खासकर इंडियन्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

हंस-हंसकर लोट-पोट हुए लोग

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. वो कह रहे हैं कि अब कनाडा में भी इंडिया का पूरा फील लोगों को मिलेगा. एक यूजर ने लिखा, 'वेलकम टू कनाडा, सॉरी टू इंडिया.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'कनाडा को इंडिया कैसे बनाए.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'कनाडा इंडिया का दूसरा स्टेट बनता जा रहा है. इस तरह के ढेर सारे कमेंट्स इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

कनाडा में मिलेगा देसी फील

ऐसा पहली बार नहीं है जब कैब सर्विस को लेकर मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हों. इससे पहले भी कई बार लोग अलग-अलग तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें देखकर वैसे तो हमेशा हंसी ही आती है, लेकिन कुछ हरकत देखकर लोगों को गुस्सा भी आ जाता है. कनाडा का यह वायरल वीडियो देखकर तो लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद और शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Rule Of Law With Sana Raees Khan में समझिए आखिर क्या है Act Of War?