सोया सॉस की बोतल को चाटने पर रेस्टोरेंट ने लड़के पर हर्जाने के रूप में 4 करोड़ रुपये की मांग की

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़का सोया सॉस को चाट रहा है, फिर अपने मुंह में उंगली रख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़का एक कप में अपना लार लगा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

जापान के मशहूर सुशी रेस्तरां ने एक लड़के के ऊपर सोया सॉस की एक बोतल चाटने वाले लड़के से हर्जाने के रूप में $480,000 (भारतीय मुद्रा में 39589056 रुपये) की मांग की है. South China Morning Post की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी महीने में जापान के सुशी रेस्तरां के एक आउटलेट में एक लड़का अपने दोस्त के साथ आता है. कोर्ट में दायर शिकायत के मुताबिक, लड़के को सोया सॉस की बोतल में चाटते हुए देखा गया है. इसके अलावा कप में लड़का अपना मुंह लगा रहा है. साथ ही साथ प्लेट में भी लार लगाते हुए नज़र आ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है.

वीडियो देखें.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़का सोया सॉस को चाट रहा है, फिर अपने मुंह में उंगली रख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़का एक कप में अपना लार लगा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. खबर लिखे जाने तक 18 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 29 जनवरी को पोस्ट किया गया है.

The Asahi Shimbun की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के ने अपनी गलती मान ली है. उसे अपने किए पर पछतावा भी है. कोर्ट ने केस को रद्द कर दिया है. लड़के ने कहा कि इस वीडियो का मकसद सिर्फ प्रैंक करना था. हालांकि, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

Advertisement

मिलिए जीत के शहंशाह से, जब-जब मारा शतक तब-तब जीती टीम

Featured Video Of The Day
Delhi: Rohini में BJP की परिवर्तन रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह | PM Modi