आपको 3 इडियट्स का स्कूटर वाला सीन याद है? अब उस सीन का Live Video हुआ वायरल, देख नहीं रुकेगी हंसी

3 इडियट्स की स्क्रिप्ट भावनाओं के रोलरकोस्टर से भरी हुई थी. किसी एक स्पेशल सीन को चुनना काफी कठिन है जिसे फिल्म में सर्वश्रेष्ठ माना जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आपको 3 इडियट्स का स्कूटर वाला सीन याद है? अब उस सीन का Live Video हुआ वायरल

राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की 3 इडियट्स (3 Idiots) किसी ने न देखी हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, और करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट थी. फिल्म के डायलॉग्स इतने लोकप्रिय हुए कि एक दशक बाद भी उन पर मीम्स बनाए जाते हैं.

चेतन भगत (Chetan Bhagat) के बेस्टसेलिंग उपन्यास 5 पॉइंट समवन (5 Point Someone) पर आधारित, 3 इडियट्स की स्क्रिप्ट भावनाओं के रोलरकोस्टर से भरी हुई थी. किसी एक स्पेशल सीन को चुनना काफी कठिन है जिसे फिल्म में सर्वश्रेष्ठ माना जा सकता है. चतुर रामलिंगम के मजेदार डायलॉग और शादी के एक्सीडेंटल सीन के अलावा, एक और सीन को बहुतों ने पसंद किया था.

ये मज़ेदार सीन वो है जहां आमिर का किरदार रैंचो राजू (शरमन जोशी द्वारा अभिनीत) के बीमार पिता को स्कूटर पर अस्पताल ले जाने का होता है. अब, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने शहर की सड़कों पर बिलकुल वैसा ही एक सीन देखा?

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स ड्राइवर और दूसरे यात्री के बीच फंसा हुआ दिख रहा है.

वीडियो वायरल हो रहा है और इसे ढेरों प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोग 3 इडियट्स सीन के लाइव वर्जन को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. कुछ ने कहा, कि यह खतरनाक भी हो सकता है.

Advertisement

एक लड़की के सपनों को कैसे मिली उड़ान?

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla