'मुझे याद रखना, एक दिन मैं ज़रूर टीम इंडिया के लिए खेलूंगा', पोस्टर देख खुश हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्चा एक पोस्टर लेकर मैदान में खड़ा है. उस पोस्टर में लिखा है- मुझे याद रखिएगा, एक दिन मैं टीम इंडिया के लिए खेलूंगा. इस पोस्ट को देखकर अनुराग ठाकुर ने अपने साथ एक तस्वीर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारत विश्वकप की मेजबानी कर रहा है. इस दौरान भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें टीम इंडिया की जीत हुई. यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुआ. मैच को देखने देश के कई गणमान्य लोग पहुंचे, जिनमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए दिल छू लेने वाली बात लिखी है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल भी हो रही है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्चा एक पोस्टर लेकर मैदान में खड़ा है. उस पोस्टर में लिखा है- मुझे याद रखिएगा, एक दिन मैं टीम इंडिया के लिए खेलूंगा. इस पोस्ट को देखकर अनुराग ठाकुर ने अपने साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- छोटे बच्चे की हिम्मत को देखकर दिल खुश हो रहा है. उम्मीद करता हूं कि इस बच्चे का सपना पूरा हो.

इस तस्वीर को 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर 28 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ईश्वर इस बच्चे की रक्षा करें. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते ह ुए लिखा है- इस बच्चे का हौसला बहुत बड़ा है. उम्मीद है कि इसके सपने पूरे होंगे.

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2025: बीएमसी की लड़ाई, बुर्का वाली पर आई? | Maharashtra News | Sawaal India Ka