'पीली साड़ी वाली' पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी का नया अवतार, सोशल मीडिया पर फिर से वायरल

पीली साड़ी वाली महिला Reena Dwivedi... कुछ याद आया. अगर नहीं आया तो हम याद दिला देते हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक महिला पोलिंग अफसर की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. वो महिला 'पीली साड़ी वाली' महिला बन गईं. इनका नाम रीना द्विवेदी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पीली साड़ी वाली महिला...कुछ याद आया. अगर नहीं आया तो हम याद दिला देते हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक महिला पोलिंग अफसर की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. वो महिला 'पीली साड़ी वाली' महिला बन गईं. इनका नाम रीना द्विवेदी है. एक बार फिर से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. ऐसे में इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुई है. इसबार उनका गेटअप कुछ बदला हुआ सा नजर आ रहा है. इस बार इन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं.

पांच साल पहले वायरल हुई थी तस्वीर

रीना द्विवेदी की दूसरी तस्वीर देखिए, जो इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रही है. 

इस बार रीना द्विवेदी ने ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर पहनी है. इस बार रीना के साथ लोग सेल्फी लेने लगे. आमलोगों के अलावा पुलिसकर्मी भी सेल्फी लेते हुए पकड़े पाए गए हैं. रीना द्विवेदी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, उन्हें लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद भी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, हर जगह इनके फैंस मौजूद हैं.

Watch Video- दिल्ली में ठेठ बिहारी लिट्टी चोखा का स्वाद लेना चाहते हैं तो Mr Littiwala के पास आइए

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mumbai Weather Today | Weather Update | Delhi Yamuna Alert | Akhilesh Yadav | NDTV