बर्फीली चोटियों के बीच पंख फैलाकर चील ने कराई खूबसूरत वादियों की सैर, देखें VIDEO

Eagle Viral Video: वीडियो में चारों तरफ बर्फीली चादर ओढ़े खूबसूरत पहाड़ का सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी अपना दिल हार बैठे हैं. इस वीडियो को अब तक 5.1 मिलियन बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Eagle Eye View Video: सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिलते रहते है, जिन्हें देखने के बाद कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. वहीं कई बार कुछ वीडियोज दिल खुश कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. वीडियो में चारों तरफ बर्फीली चादर ओढ़े खूबसूरत पहाड़ का सुंदर नजारा देखकर यूजर्स भी अपना दिल हार बैठे हैं. वीडियो में एक चील देखी जा सकती है, जिसकी पीठ पर एक कैमरा लगा हुआ है, जिसके चलते इन खूबसूरत वादियों को देखा जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो इतना शानदार है, जिसमें खूबसूरत वादियों का अद्भुत नजारा देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में एक चील खूबसूरत वादियों के बीच में से पंख फैलाकर होकर गुजरती नजर आ रही है. इस दौरान चील की पीठ पर एक कैमरा लगा हुआ है, जिसमें ये अनोखा और अद्भुत नजारा कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 5.1 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के प्यारे-प्यारे रिएक्शन दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के लिए थमा प्रचार, 15 January को होगा मतदान
Topics mentioned in this article