शख्स ने रॉड से बांधे चूहे के हाथ-पैर, फिर डंडे से बेरहमी से की पिटाई, Video देख भड़के लोग, बोले- 'उसे ऐसे क्यों टॉर्चर किया जा रहा है?'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. ये वीडियो थोड़ा अजीब है जिसमें चूहे को सजा देते हुए दिखाया गया है. चूहे को सजा का ये तरीका देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
चूहे को सजा देने का अनोखा तरीका.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. ये वीडियो थोड़ा अजीब है, जिसमें चूहे को सजा देते हुए दिखाया गया है. चूहे को सजा का ये तरीका देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है.

टि्वटर पर पोस्ट किए इस वीडियो को देखकर लोग हैरान है.आप इस वीडियो में देख सकते हैं की एक रॉड में चूहे के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए गए हैं और एक शख्स लगातार उस को धमका रहा है. इस वीडियो में सिर्फ चूहे को धमकाते हुए ही नहीं दिखाया गया है, बल्कि उसे बार-बार मारते हुए भी दिखाया जा रहा है. मार खाते हुए इस जानवर का चेहरा मायूसी से भरा हुआ नजर आ रहा है. उसे देखकर लग रहा है मानो वो सवाल कर रहा है कि आखिर किस गलती के लिए उसे इस तरह टॉर्चर किया जा रहा है.

Advertisement

30 सेकेंड के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आईपीएस रूपिन शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "चूहे को सजा देने का ये तरीका एनिमल लवर्स को शायद ही पसंद आएगा'. रोने वाले इमोजी के साथ रूपिन शर्मा ने लिखा कि, ये आदमी चूहे को किस नुकसान की सजा दे रहा है, Death penalty होनी चाहिए या नहीं? जानवरों के साथ गलत बर्ताव करने वालों पर व्यंग करते हुए लिखा, वैसे तो लोग सज़ा देते ही हैं अगर मूषक जी मिल जाएं तो.

Advertisement

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को देखकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ' जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है', तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेचारे चूहे को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि आखिर उसे क्यों टॉर्चर किया जा रहा है'.

Advertisement

अक्सर सोशल मीडिया पर जानवरों की क्यूट वीडियोज़ लोगों को पसंद आते हैं, लेकिन जानवरों के साथ इस तरह की बेरहमी किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MPZiaur Rahman Burke से Sambhal पर सवाल जवाब | UP News | Metro Nation @ 10