रतन टाटा को मिलना चाहिए 'भारत रत्न', 30 साल पहले ही मिल जाना चाहिए था, ट्रेंडिंग में हैं रतन टाटा

इससे पहले भी रतन टाटा को भारत रत्न (Bharat Ratna For Ratan Tata) देने की मांग उठी थी. उस समय भी रतन टाटा को भारत रत्‍न सम्‍मान देने के ल‍िए सोशल मीड‍िया पर भारत रत्‍न फॉर रतन टाटा नाम से एक जोरदार अभ‍ियान चलाया गया था. देश के कई लोगों को लगता है कि रतन टाटा भारत रत्न के असली हक़दार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins

देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडििया पर कई यूज़र्स मांग कर रहे हैं कि उन्हें भारत रत्न मिलना ही चाहिए. टाटा ग्रुप (Tata Group) के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) अपनी सादगी और दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर अपने नेक काम की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए क्या लिख रहे हैं.

भारत रत्न दे दो सरकार

रतन टाटा को भारत रत्न मिलना ही चाहिए

Advertisement

रतन टाटा देश के मान हैं

Advertisement

कितने लोगों को लगता है कि इन्हें भारत मिलना ही चाहिए

Advertisement

कर्मचारियों के हितों के लिए काम करते हैं रतन टाटा

Advertisement

रतन टाटा ही असली हकदार हैं

इससे पहले भी रतन टाटा को भारत रत्न (Bharat Ratna For Ratan Tata) देने की मांग उठी थी. उस समय भी रतन टाटा को भारत रत्‍न सम्‍मान देने के ल‍िए सोशल मीड‍िया पर भारत रत्‍न फॉर रतन टाटा नाम से एक जोरदार अभ‍ियान चलाया गया था. देश के कई लोगों को लगता है कि रतन टाटा भारत रत्न के असली हक़दार हैं.

Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: दादी की गोद से 7 साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ | Khabron Ki Khabar