जेआरडी टाटा की जयंती पर भावुक हुए रतन टाटा, कहा- आज भी आपकी महानता कायम है

इस पोस्ट को रतन टाटा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इस पोस्ट को 35 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. इनके पोस्ट पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

आज देश के महान उद्योगपति जेआरडी टाटा (JRD Tata) की 118वीं जयंती है. देश के सफ़ल उद्योपतियों में से एक जेआरडी टाटा को रतन टाटा भावुक होकर याद कर रहे हैं. उनकी इंसानीयत और महानता के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में रतन टाटा ने लिखा है-  'मैं जेआरडी को उनकी 118वीं जयंती पर एक ऐसे बेहतरीन इंसान के रूप में याद करता हूं. जेआरडी दूसरों की बहुत चिंता करते थे. उनका मेरे जीवन पर बहुत ही ज़्यादा प्रभाव रहा है. हम दोनों की पसंद काफी मिलती-जुलती थी लेकिन मैं उनके स्नेह और दयालुता को सबसे ज्यादा मिस करता हूं. जेआरडी भले ही हमारे बीच नहीं है, मगर वो हमेशा एक महान इंसान के रूप में याद किए जाएंगे.'

ट्वीट देखें


इस पोस्ट को रतन टाटा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इस पोस्ट को 35 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. इनके पोस्ट पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करके लिखा है- बहुत ही खुशी की बात है. जेआरडी एक महान और दूरदर्शी इंसान थे. देश के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- टाटा कंपनी इस देश की पहचान है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked | अनंत सिंह 'फायरिंग कांड' के बाद सोनू मोनू पर क्या बोले | Gang War In Bihar