घर के बगीचे में रेंगता मिला दो सिर वाला सांप, दुर्लभ जीव को देख दंग रह गए लोग, बोले- कभी नहीं देखा ऐसा नज़ारा

जिन जानवरों का जन्म दो या दो से अधिक सिर के साथ होता है, उनमें पॉलीसेफली नामक एक स्थिति होती है. इस स्थिति वाले जानवर अक्सर बहुत लंबे समय तक जीवित नहीं रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
घर के बगीचे में रेंगता मिला दो सिर वाला सांप

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में जंगल में दो सिर (two heads) वाला एक अत्यंत दुर्लभ सांप (extremely rare snake) पाया गया है. सर्प बचावकर्ता निक इवांस (snake rescuer Nick Evans) ने फेसबुक पर दो सिर वाले सदर्न ब्राउन एग-ईटर - सांप की एक हानिरहित प्रजाति की तस्वीरें शेयर कीं हैं. कैप्शन में, इवांस ने बताया कि उन्हें दुर्लभ सरीसृप तब मिला जब उन्हें एक ऐसे शख्स से सांप लेने के लिए कहा गया, जिसने अपने बगीचे में रेंगते हुए जानवर को पाया था.

वह शख्स, जो डरबन के उत्तर में एक शहर, नदवेडवे में रहता है, नहीं चाहता था कि कोई भी इस अजीब प्राणी को नुकसान पहुंचाए, इसलिए उसने इसे एक बोतल में डाल दिया और इवांस को इसे ले जाने के लिए कहा.

देखें Photo:

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत