11.26 लाख में बिकी 32 रुपए की किताब, खरीदने वाले को नहीं लगा घाटे का सौदा, देखें किताब में क्या है खास

कहते हैं पुरानी चीजें कई बार किस्मत चमका देती हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आ रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतिकात्मक फोटो.

Bought for Rs 32 and sold for Rs 11 lakh: कहते हैं ओल्ड इज गोल्ड, पुरानी चीजों की अहमियत वही समझ सकते हैं, जो उसकी खासियत जानते हो. ज्यादातर लोग ऐसे है, जो पुरानी चीजों का अच्छा-खासा क्लेक्शन रखते हैं. इन बेशकीमती पुरानी चीजों का सही वक्त आने पर इनकी अच्छी खासी कीमत भी मिलती है, जिसके बारे में कई बार अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. ऐसा ही एक मामला यूके से सामने आया, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, यहां 32 रुपए में खरीदी गई एक किताब 11.26 लाख में बिकी है, जिसे खरीदने वाले का कहना है कि, ये घाटे का सौदा नहीं है. 

26 साल बाद बेची गई किताब

कहते हैं पुरानी चीजें कई बार किस्मत चमका देती हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आ रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, 1997 में छपी किताब को एक लाइब्रेरी ने बड़े ही संभाल कर रखा था, जिसे उन्होंने 11 लाख रुपए बेच दिया. जानकारी के लिए बता दें कि, इस किताब को 26 साल बाद Wolverhampton Library ने बेचा था. काफी पुरानी होने की वजह से किताब कई जगह से फट भी रही थी. यही वजह थी कि, कुछ दिन पहले ही लाइब्रेरी ने बेचने से पहले ही इस किताब (Rare hardbound Harry Potter book) को पाठकों को देने से मना कर दिया था.

यहां देखें वीडियो

1997 में पब्लिश हुई थीं किताब की 500 कॉपीज

बताया जा रहा है कि, Bloomsbury ने इस किताब की 500 कॉपीज 1997 में पब्लिश की थी, जिसमें से 300 किताबों को यूके की सभी लाइब्रेरीज को बांटा गया था. 11 लाख रुपए में बिकी ये किताब (harry potter serieis) उन्हीं किताबों में से एक है. बताया जा रहा है कि, जब किताब बिकने के लिए मार्केट में पहुंची, तो इसकी जमकर कीमत लगाई गई, कई हैरी पॉटर (Rare first edition Harry Potter book) के दीवाने फैंस इस किताब (Harry Potter book auction) को खरीदने भी वहां पहुंचे थे. 

Advertisement

ऊंची बोली लगाकर ये बने किताब के मालिक

सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले रिचर्ड विंटनर ने इस किताब को 11.26 लाख में आखिरकार अपना बना ही लिया. किताब खरीदने वाले रिचर्ड विंटनर का कहना है कि, 'यह किताब मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि ये जे के रॉलिंग की ऑरिजिनल सीरीज की पहली किताब है.' उन्होंने आगे  कहा कि, इस किताब को कितना पढ़ा गया है, ये उसमें लगे लाइब्रेरी के कई स्टांप और पुराने स्टिकर्स बयां कर रहे हैं. रिचर्ड विंटनर की मानें तो इस किताब को इस रकम में खरीदना उनके लिए कोई घाटे का सौदा नहीं है. हैरी पॉटर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास