खुद की बाइक होते हुए भी बुक कर डाली Rapido, वजह जान लोगों ने ली मौज, कहा- वाह क्या दिमाग लगाया है

यूं तो लोग कहीं भी आने-जाने के लिए कैब, बाइक या फिर ऑटो को ऑनलाइन बुक कर लेते हैं, लेकिन हाल ही में एक शख्स इसी वजह से सुर्खियों में है. दरअसल, शख्स के रैपिडो की बाइक बुक करने के पीछे की वजह जानकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

आज के समय में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ज्यादातर लोग खुद की गाड़ी से जाना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग ऑनलाइन कार या फिर बाइक की बुकिंग कर के भी अपनी जर्नी को आसान बना लेते हैं, लेकिन क्या हो जब खुद की गाड़ी पर सवार होकर कोई दूसरी गाड़ी बुक कर ले. यकीनन हैरानी होना लाजिमी है. हाल ही में एक शख्स ने ऐसा ही कुछ किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अब वो चर्चा का विषय बन गया है. शख्स के ऐसा करने की पीछे की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे और शख्स के इस कारनामे की तारीफ करते नहीं थकेंगे. वहीं कुछ यूजर वीडियो पर खूब मौज भी ले रहे हैं.

वीडियो हुआ वायरल

यूं तो लोग कहीं भी आने-जाने के लिए कैब, बाइक या फिर ऑटो को ऑनलाइन बुक कर लेते हैं, लेकिन हाल ही में एक शख्स इसी वजह से सुर्खियों में है. दरअसल, शख्स के रैपिडो की बाइक बुक करने के पीछे की वजह जानकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रैपिडो बाइक ड्राइवर ने खुद ही इस वीडियो को शेयर कर बताया कि, कैसे एक बाइक सवार ने रैपिडो बुक किया और कहा का मेरी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है. वीडियो में रैपिडो बाइक ड्राइवर आगे बताता है कि, कैसे उसने कस्टमर की मदद की.

इस वजह से बुक की बाइक

बताया जा रहा है कि, सबसे पहले रैपिडो चलाने वाला शख्स बुकिंग मिलने के बाद कुछ ही देर में लोकेशन पर पहुंच गया. लोकेशन पर पहुंचते ही उसने देखा की जिस शख्स ने राइड बुक की है, उसके पास पहले से ही खुद की बाइक है. शख्स को देखने के बाद रैपिडो बाइक ड्राइवर के मन में कई तरह के सवाल चलने लगे. रैपिडो बाइक ड्राइवर जानना चाहता था कि, खुद की बाइक होते हुए भी राइड क्यों बुक की, लेकिन तुरंत उसे इसका जवाब भी मिल गया. शख्स ने बताया कि, उसकी बाइक ने उसे ऐन वक्त पर धोखा दे दिया. उसे मदद की जरूरत थी. उसे कोई ऐसा इंसान चाहिए था जो मैकेनिक तक बाइक को पहुंचाने में मदद करे, ऐसे में शख्स ने रैपिडो पर राइड ही बुक कर ली ताकि वो राइडर बाइक को धक्का दे और वो मैकेनिक तक पहुंच सके.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि, आखिर में शख्स ने राइडर को पैसे दिए, तो उसने पैसे लेने से इनकार करने लगा. इस बीच कई बार कहने के बाद शख्स ने पैसे लिए. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं वीडियो पर यूजर्स मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मॉर्डन समस्या का मॉर्डन समाधान.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बाइकिंग ब्रदरहुड है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'जब आप अपने दिमाग का 100 फीसदी इस्तेमाल करते हैं. यह सिंपली जीनियस है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025