बॉलीवुड की महान सिंगर लता मंगेशर का सुपरहिट सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा है' गाकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू मंडल का स्टारडम अभी भी जारी है. एक बार फिर इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल एक नए गाने के साथ लौंटी हैं, जिसमें वे बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम के साथ सिंगिग करतीं नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम को अच्छी खासी संख्या में यूजर्स फॉलो करते हैं. वायरल हो रहा वीडियो बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम के रिकॉर्डिंग सत्र का है, जिसमें दोनों को बंगाली सॉन्ग 'तुमी चारा अमी' को रिकॉर्ड करते देखा जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Waqf Law: सरकार ने SC से मांगे 7 दिन, तब तक Waqf Board में नहीं होगी कोई नियुक्ति