एनिमल मूवी ने बाप-बेटे को मिलाया, एक झटके में खत्म हुई डेढ़ साल की नाराजगी

फिल्म एनिमल के एक सीन का असर अब असल जिंदगी में भी देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग इमोशनल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

एनिमल मूवी का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. रिलीज के दिन से लाइमलाइट बटोर रही इस फिल्म की दीवानगी देखते ही बन रही है. यही वजह है कि, शायद अब असल जिंदगी में भी फिल्म एनिमल का असर देखने को मिल रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक एनिमल मूवी की वजह से ही एक बाप-बेटे की नाराजगी दूर हो गई. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो viralbhayani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है. 'ये होता है संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म का असर.' इस वीडियो को अब तक 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपने दिल का हाल बयां कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बेटा आंखों में खुशी के आंसू लिए अपने पिता के पैर छूता नजर आ रहा है और फिर पिता अपने बेटे को प्यार से गले लगा लेते हैं. इस दौरान दोनों की आंखें आसुओं से भीगी नजर आती है. वीडियो के मुताबिक, डेढ़ साल की नाराजगी खत्म कर पिता से मिलकर बेटे की खुशी आंखों से छलक पड़ी.

Advertisement

असल जिंदगी में देखने को मिला फिल्म के इस सीन का असर

हाल ही में रिलीज हुई मूवी एनिमल में बाप-बेटे के उलझे हुए रिश्ते को बेहद अलग ढंग से दिखाया गया है. फिल्म में रणबीर ने बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं, जो अपने पिता अनिल कपूर का प्यार पाना चाहते हैं. मूवी में दिखाया गया है कि, अपने पिता की खुशी और उनकी हिफाजत के लिए रणबीर किसी भी हद तक जाने को तैयार नजर आते हैं. फिल्म के इस सीन का असर अब रियल लाइफ में भी देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में आपको रणबीर कूपर और अनिल कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे खूबसूरत सितारे भी देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका