पहले से ही पुलिस कर रही थी सही वक्त का इंतजार

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली: रामलीला मैदान में मौजूद लोगों की संख्या कितनी थी। रामदेव एक लाख से ऊपर बता रहे हैं। एनडीटीवी इंडिया ने अपने तौर पर पड़ताल की कोशिश की। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिस रात कार्रवाई हुई वहां 15 से 17 हज़ार लोग ही मौजूद थे। चार जून वक्त शाम के सात बजे रामलीला मैदान में बाबा रामदेव लोगों को लड़ाई के लिए तैयार कर रहे थे। एनडीटीवी इंडिया को खुफिया विभाग से खास जानकारी हाथ लगी है। खुफिया विभाग पल पल की जानकारी जुटा रहा था और वायरलेस और एसएमस के जरिए खबर भेज रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक 3 जून को शिविर में 7 से 8 हजार लोग थे। 4 जून की सुबह 8 से 10 के बीच 48 हजार लोग हो गए। शाम चार बजे तक 50 हजार लोग जमा हुए, लेकिन रात दस बजे स्वामी ने दिल्ली और एनसीआर के लोगों को वापस भेज दिया। रात को शिविर में थे 15 से 17 हजार लोग मौजूद थे। बस ये ही वक्त था जब दिल्ली पुलिस अचानक हरकत में आई। रात 1130 बजे खुफिया विभाग ने खबर दी कि स्वामी रामदेव और उनके लोग सो गए। पहले सादे कपड़ों में रेकी हुई और फिर शुरू हो गया एक्शन। खुफिया विभाग की वो चिटठी भी एनडीटीवी इंडिया के पास है जिसमें एक जून को पुलिस हेडक्वार्टर और मंत्रालय को आदेश दिया गया था जिसमें अनशन से जुडी एक से एक जानकारी थी लेकिन पुलिस तो वक्त का इंतजार था।
Featured Video Of The Day
Tirupati Laddu Controversy: 320 रु. वाले Ghee के चक्कर में तिरुपति लड्डू में हुई चर्बी की मिलावट?