Raksha Bandhan 2023 Date: 30 या 31 अगस्त कब है रक्षाबंधन, सोशल मीडिया पर पब्लिक हुई कंफ्यूज, यहां देखें राखी बांधने का सही मुहूर्त

Raksha Bandhan 2023 Date: इस साल लोग रक्षाबंधन की तिथि और इसके शुभ मुहूर्त को लेकर कंफ्यूजन हैं. सोशल मीडिया पर भी इस उलझन पर लोग अपनी-अपनी राय देते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Raksha Bandhan 2023: प्रतिकात्मक फोटो.

Raksha Bandhan Date: रक्षाबंधन की तारीख को लेकर इस बार असमंजस की स्थिति बनी हुई है. रक्षाबंधन की तारीख को लेकर इस बार बड़ा कंफ्यूजन है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा जोरों पर है. दरअसल, 30 अगस्त यानि की आज से पूर्णिमा तिथि का आरंभ हो रही है, जो कि 31 अगस्त तक रहेगी. वहीं रक्षाबंधन का पर्व पूर्णिमा में मनाने का ही विधान है, लेकिन 30 अगस्त को सावन पूर्णिमा आरंभ होने के साथ ही भद्रा काल भी लग जाएगा. कहते हैं कि, भद्रा काल (Bhadra kaal) में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता. ऐसे में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) की तिथि और इसके शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat) को लेकर लोग कंफ्यूजन हैं. सोशल मीडिया पर भी इस उलझन पर लोग अपनी-अपनी राय देते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

शास्त्रों के अनुसार, भद्रा काल में भाई की कलाई पर राखी बांधना वर्जित माना गया है. ऐसे में हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल उठ रहा है कि, आखिर रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023 Kab Hai) का त्योहार किस दिन मनाया जाए. बताया जा रहा है कि, सावन पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर प्रारंभ होगी. वहीं 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर इसका समापन होगा. ऐसे में सावन पूर्णिमा आरंभ होने के साथ ही भद्रा काल लग जाएगा, जो 30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा. देखा जाए तो 30 अगस्त को भद्रा काल होने के चलते राखी नहीं बांधी जाएगी. भद्रा काल खत्म होते ही रात में 9 बजे से आप 31 तारीख (Raksha Bandhan 2023 Date) में सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक राखी बांध सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

भाई-बहन का रिश्ता बेहद अनमोल और अटूट होता है. इस रिश्ते में तकरार के साथ-साथ प्यार और विश्वास का संगम भी देखने को मिलता है. हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर 'रक्षाबंधन' का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन का हर बहन को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसके साथ ही उनके लिए व्रत भी रखती हैं.