राजपाल यादव ने शादी में ज़मीन पर लेट-लेटकर किया जबरदस्त डांस, हर्ष गोयनका ने कही ये मज़ेदार बात - देखें Video

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजपाल यादव एक शादी में बड़ा ही मजेदार डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे ये वीडियो थोड़ा पुराना है और आप हो सकता है आप पहले इसे देख भी चुके हों.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजपाल यादव ने शादी में ज़मीन पर लेट-लेटकर किया जबरदस्त डांस

राजपाल यादव (Rajpal Yadav) एक ऐसे बॉलीवुड अभिनेता हैं, जिनकी एक्टिंग का हर कोई फैन है. हर कोई उनके अभिनय को पसंद करता है और तारीफ भी करता है. फिर चाहे वो बच्चे हों या बड़े वो हर किसी के फेवरेट एक्टर हैं. राजपाल यादव की कॉमेडी का हर कोई दीवाना है. हाल ही में बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजपाल यादव एक शादी में बड़ा ही मजेदार डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वैसे ये वीडियो थोड़ा पुराना है और आप हो सकता है आप पहले इसे देख भी चुके हों. लेकिन, इस वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने जो बात कही है, वो बिल्कुल सच है.

उन्होंने ट्विटर पर ये वीडियो 12 अक्टूबर को शेयर किया था. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ऐसे अंकल हर शादी में होते हैं. ये वीडियो एक बार पिर से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

बता दें कि 50 साल की उम्र में भी राजपाल यादव अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. राजपाल यादन ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पढ़ाई की है. उन्होंने चुपके-चुपके, गरम मसाला, भूल भुलैया, हेरा फेरी और हंगामा जैसी हिट फिल्मों में यादगार अभिनय किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article