भारत में कई ऐसे गांव और कज्बे हैं, जहां ट्रासपोर्ट की सेवा नहीं पहुंच पाई है. आज भी वहां लोग पैदल ही सफर करते हैं. राजस्थान (Rajasthan) के कोटपुतली (Kotputli) में एक 61 वर्षीय डॉक्टर को पता चला कि गांव और आस-पास की लड़कियां पैदल स्कूल-कॉलेज जाती हैं तो उन्होंने केवल छात्राओं के लिए खुद के पैसों से बस खरीद (Doctor Used PF To Provide Bus For Girls) ली. अब लड़कियां उसी बस से स्कूल-कॉलेज जाती हैं. इस दिल छू लेने वाली कहानी को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है. जिस पर आईपीएस आरके विज (IPS Officer RK Vij) ने रिएक्शन दिया है. यह खबर सबसे पहले 2017 में आई थी. आईपीएस द्वारा फिर शेयर किए जाने के बाद यह स्टोरी फिर वायरल हो गई है.
पीएफ ने निकाले 19 लाख रुपये और खरीद ली बस
61 वर्षीय डॉ. आर.पी. यादव ने महसूस किया कि उनके गांव और आसपास की लड़कियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अभाव में कई कि.मी. पैदल चलकर स्कूल-कॉलेज जाना पड़ता था. यह देखकर उन्होंने अपने प्रॉविडेंट फंड से 19 लाख रुपए निकाले और लड़कियों को उनकी खुद की एक बस ख़रीद दी.
आईपीएस ऑफिसर ने दिया रिएक्शन
आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण के ट्वीट पर आईपीएस आर के विज ने रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, 'नमन है ऐसी सख्शियत को.'
अवनीष शरण ने इस ट्वीट को 11 मार्च की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग डॉक्टर आरपी यादव की खूब तारीफ कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....