आर माधवन से लेकर ऋषभ शेट्टी तक, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर ऐसे जताई खुशी

एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर इस गर्व के पल को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं, वहीं आर माधवन, प्रकाश राज, ऋषभ शेट्टी, लावण्या त्रिपाठी जैसे कई साउथ सेलेब्स ने विक्रम की लैंडिंग का जश्न मना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पूरा देश Chandrayaan-3 की लैंडिंग के लिए टकटकी लगाकर बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए बेकरार हैं. कई सारे फ़िल्मी सितारे इंडियन मून मिशन को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर भी कर चुके हैं. आपको बता दें कि चंद्रयान-3 मिशन के लैंडर का नाम विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है. एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर इस गर्व के पल को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं, वहीं आर माधवन, प्रकाश राज, ऋषभ शेट्टी, लावण्या त्रिपाठी जैसे कई साउथ सेलेब्स ने विक्रम की लैंडिंग का जश्न मना रहे हैं. 

चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर साउथ सेलिब्रिटीज ने जताई ख़ुशी 

चंद्रयान 3 की लैंडिंग से आर माधवन बेहद खुश हैं और उन्होंने नंबी नारायण को भी बधाई दी है. वो एक पूर्व वैज्ञानिक हैं, जिन पर फिल्म रॉकेट्री बनाई गई थी. माधवन ने लिखा, 'चंद्रयान-3 पूरी तरह से सफल होगा....मेरे शब्दों पर ध्यान दें. इस शानदार सफलता पर @isro.. को बधाई.. मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं. @NambiNOfficial को भी बधाई'.

वहीं ऋषभ शेट्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी खुशी व्यक्त की है. ऋषभ शेट्टी ने चंद्रयान 3 की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के लिए एक और मील का पत्थर है, इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए रोमांचित हूं.आइए विक्रमलैंडर की सुरक्षित लैंडिंग के लिए प्रार्थना में शामिल हों'. 

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Pakistan News: जब फूट-फूटकर रोया Terrorist Masood Azhar! PAK | Top News