पुलिस से बचने के लिए 3 दिन तक पेड़ पर बैठा रहा ये शख़्स. कहा- गिर जाऊंगा मगर हाथ न आऊंगा!

पुलिस से बचने के लिए अपराधी तरह-तरह के उपाय करते हैं. कई बार वो बचने में सफ़ल हो जाते हैं तो कई बार पुलिस उन्हें पकड़ लेती है. अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पुलिस से बचने के लिए अपराधी तरह-तरह के उपाय करते हैं. कई बार वो बचने में सफ़ल हो जाते हैं तो कई बार पुलिस उन्हें पकड़ लेती है. अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. मामला यूएसए का है. यहां एक शख़्स पुलिस से बचने के लिए 3 दिन तक पेड़ पर ही बैठा रहा है. शख़्स ने कहा है कि मैं पेड़ परना पसंद करूंगा, मगर पुलिस की गिरफ्त में आना पसंद नहीं करूंगा. इस ख़बर को पढ़ने के बाद लोग बहुत हैरान हैं.

New York Post में छपी एक ख़बर के अनुसार, ये मामला अमेरिका के क्वीन्स (Queens) का है, जहं एक शख़्स पुलिस से बचने के लिए 3 दिन तक पेड़ पर ही बैठा रहा. ये ख़बर लोगों को हैरान कर दे रही है. दरअसल, मामला ये है कि इस आदमी पर असॉल्ट चार्जेज़ लगाए गए थे. इस कारण पुलिस इसे पकड़ने आई थी. मगर इस शख्स ने पुलिस से बचने के लिए बेहद अनोखा रास्ता अपनाया. 

 इस शख्स का नाम  Roody Thomas है. इनके पड़ोसी का मानना है कि ये मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. पड़ेसियों ने ये भी जानकारी दी कि Thomas को पेड़ पर बैठे रहने की आदत है. वो पहले भी कई बार पेड़ पर जाकर बैठा है.

Thomas पर असॉल्ट, क्रिमिनल मिसचीफ़, फ़्रॉड और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने के इल्ज़ाम लग चुके हैं. Thomas पर अपनी गर्लफ़्रेंड को भी मारने का आरोप है. 

Featured Video Of The Day
Ukraine Peace Talks: Zelensky को मंजूर नहीं पुतिन का प्रस्ताव | Donald Trump | Ukraine War