अजगर के अंडों को चुरा रहा था शख्स, तभी खूंखार जीव ने किया जोरदार अटैक

वीडियो में एक शख्स अजगर के अंडों को उठाते नजर आ रहा है, जिसे देखकर गुस्से से तिलमिलाता अजगर शख्स के सिर पर जोरदार हमला करता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

किसी भी जीव को बिना वजह छेड़ना यकीनन खतरनाक हो सकता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स अजगर के अंडों को उठाते नजर आ रहा है, जिसे देखकर गुस्से से तिलमिलाता अजगर शख्स के सिर पर जोरदार हमला करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को चिड़ियाघर के रखवाले जे ब्रेवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे देखकर आपका भी दिल दहल उठेगा.

यहां देखें वीडियो

अजगर ने किया पलटवार (Azgar Ka Video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे अजगर अपने अंडों को समेटकर आराम करता नजर आ रहा है, लेकिन तभी एक शख्स अजगर के अंडों को उठाने की गलती कर बैठता है, इसके बाद जो नजारा देखने को मिलता है, उसे देखकर यकीनन आपकी भी डर के मारे रूह कांप उठेगी. वीडियो में जैसे ही शख्स अजगर के अंडों को उठाने की कोशिश करता है, वो पलटकर शख्स के सिर पर दो बार काटने की कोशिश करता है. हालांकि, शख्स को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement

दिल दहला देगा वीडियो (Python Viral Video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो jayprehistoricpets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. हैरान कर देने वाले इस वीडियो को अब तक 7 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
China को दुनिया की Factory कहा जाता है, कैसे किया चीन ने ये चमत्कार? Apurva Explainer में जानिए