अजगर के रडार पर शेर, जंगल के राजा की चुपके से दबोच ली गर्दन और फिर...

Wildlife Viral Video: दिल दहला देने वाले इस वीडियो में एक विशाल अजगर शेर की गर्दन को दबोचता नजर आ रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lion Python Fight: जंगल के राजा कहे जाने वाले शेर के सामने आने से खूंखार से खूखार जंगली जानवर भी कतराते हैं या यूं कहें कि अपना रास्ता बदलने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर बब्बर शेर से पंगा लेता अजगर लोगों का ध्यान खींच रहा है. वायरल हो रहे इस दिल दहला देने वाले वीडियो में एक विशाल अजगर शेर की गर्दन को दबोचता नजर आ रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अजगर शेर को संभलने का मौका तक नहीं देता और देखते ही देखते ये खूनी लड़ाई अलग मोड़ ले लेती है.

गजब:- बाइक पर लड़की को बैठाकर चचा ने बगल में बैठे शेर को किया इग्नोर, शेर का रिएक्शन देख छूट जाएगी हंसी

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गजब:- बुढ़ापे की मार झेलता जंगल का राजा, शेर का हाल देख दंग रह गए लोग

अजगर ने जकड़ ली शेर की गर्दन (Azgar Ne Dabochi Sher Ki Gardan)

इस वीडियो में अजगर ने शेर के खिलाफ अपनी ताकत का अहसास करा दिया. देखा जा सकता है कि, अजगर का हमला इतना जोरदार था कि शेर समझ ही नहीं पाता कि आखिर ये हो क्या रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, अजगर ने शेर की गर्दन को अपनी पकड़ में ले लिया. वहीं शेर किसी तरह उसे अपनी गर्दन से छुड़ाने की कोशिश करता रहा. आमतौर पर शेर और अजगर दोनों ही अपने-अपने इलाकों में शिकार करने के माहिर होते हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में अजगर ने शेर को अपने जाल में फंसाकर दिखा दिया कि जंगल में शक्ति का कोई एक पक्ष नहीं होता.

Advertisement

गजब:- शेर के साथ सेल्फी लेने उनके बीच पहुंच गया शख्स, बनाया ऐसा भेष कि जंगल का राजा भी हो गया कंफ्यूज

Advertisement

जंगल के राजा से पंगा (Python Attacks Lion)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस होश उड़ा देने वाले वीडियो को viral_ka_tadka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, जब जंगल का राजा शेर फंसा अजगर के शिकंजे में, देखिए हैरान कर देने वाला नज़ारा, कौन जीता?

Advertisement

ये भी देखें:- दुल्हन ने रचाया स्वंयवर

Featured Video Of The Day
India China Relations: Kazan में PM Modi- Xi Jinping की मुलाकात के बाद China ने फिर दिखाई चालाकी