Man attacked by python: सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अजगर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में खुद को गंभीर खतरे में डाल बैठता है. इस खतरनाक पल को कैमरे में कैद कर इसे इंस्टाग्राम पेज @streetdogsofbombay पर शेयर कर दिया गया. वीडियो के साथ एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया गया, जंगली जानवर हमारे मनोरंजन के लिए नहीं होते. यह घटना उस वक्त की है जब एक विशाल अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा रहा था. आसपास भारी भीड़ जमा थी और हर कोई उस अजगर को नज़दीक से देखने और वीडियो बनाने में जुटा था, तभी एक युवक थोड़ी 'बहादुरी' दिखाने की कोशिश करता है और अजगर के बेहद करीब जाकर सेल्फी लेने लगता है.
अजगर के साथ सेल्फी (viral snake video)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही युवक पोज़ देने की कोशिश करता है, अजगर अचानक उसकी तरफ पलटता है और सीधे कंधे पर झपट पड़ता है. शुक्र है कि वहां मौजूद रेस्क्यू वर्कर ने तुरंत सिचुएशन को संभाल लिया और अजगर को अलग कर दिया, नहीं तो हादसा गंभीर हो सकता था. @streetdogsofbombay ने वीडियो के साथ लिखा, वाइल्ड एनिमल्स कोई खिलौना नहीं हैं. कुछ सेकंड्स की सोशल मीडिया 'बहादुरी' आपकी जान पर बन सकती है. पोस्ट में उस रेस्क्यू वर्कर की तारीफ की गई, जिसने सूझबूझ से अजगर को तुरंत काबू में किया.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
अजगर ने युवक पर किया अटैक (Selfie With Python)
इस घटना पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी ज़बरदस्त रहीं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, अजगर भी बोल रहा होगा...क्यों भाई, आ गया स्वाद? दूसरे ने कहा, और लो सेल्फी…अब मिल गई असली लव बाइट, लेकिन इन मजाकिया टिप्पणियों के पीछे एक बड़ा सबक छिपा है. वन्यजीवों का सम्मान करें, उन्हें दूर से सराहें, सिर्फ लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी या जानवर की जान खतरे में डालना कभी भी समझदारी नहीं हो सकती.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा