दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया काम, अब दुल्हन की तरह दिखेगी दिल्ली

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ये फव्वारे लुडलो कैसल रोड, चंदगी राम अखाड़े की लाल बत्ती के निकट और बहादुर शाह जफर मार्ग पर लगाए जाएंगे. लाल किले के पीछे रिंग रोड पर एक ‘छतरी’ बनेगी, जबकि प्रतिमा इंदिरा गांधी स्टेडियम के निकट स्थापित की जायेगी. यह प्रतिमा शहर में लोगों के स्वागत का प्रतीक होगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली के कई इलाकों को सजाने-संवारने के बाद, शहर सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने राष्ट्रीय राजधानी के शेष हिस्सों के सौंदर्यीकरण के लिए काम शुरू कर दिया है.
विभाग ने मध्य दिल्ली में तीन फव्वारे और एक मूर्ति लगाने के लिए निविदा जारी की है. परियोजना की अनुमानित लागत 44.95 लाख रुपये है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ये फव्वारे लुडलो कैसल रोड, चंदगी राम अखाड़े की लाल बत्ती के निकट और बहादुर शाह जफर मार्ग पर लगाए जाएंगे. लाल किले के पीछे रिंग रोड पर एक ‘छतरी' बनेगी, जबकि प्रतिमा इंदिरा गांधी स्टेडियम के निकट स्थापित की जायेगी. यह प्रतिमा शहर में लोगों के स्वागत का प्रतीक होगी.''

दिल्ली के शेष हिस्सों को सुंदर बनाने संबंधी शहर सरकार के प्रयासों के तहत ये कदम उठाये जा रहे हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, मध्य और नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में कई फव्वारे और मूर्तियां स्थापित की गई थीं. इसी तरह, मध्य दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी ऐसे कार्य किये जायेंगे. हम इन हिस्सों से शुरुआत कर रहे हैं क्योंकि उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने इन बिंदुओं के सौंदर्यीकरण का आदेश दिया है.''

अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में 49 प्रतिमाएं स्थापित कीं. उन्होंने बताया कि 20 नामित क्षेत्रों में 109 फव्वारे लगाए गए थे.

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने घोषणा की थी कि शिखर सम्मेलन के लिए निर्दिष्ट क्षेत्रों को नया रूप दिये जाने के बाद दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के सभी हिस्सों में सौंदर्यीकरण कार्यों का विस्तार करेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास