हमारे देश में एक परंपरा है कि जब भी कोई नया मेहमान या रिश्तेदार घर आता है तो हम उसका गृहप्रवेश खास अंदाज़ में करते हैं. ज्यादातर लोगों के यहां तो आज भी घर में नए सदस्य के आने पर उसे पहले तिलक लगाया जाता है और उसकी आरती भी उतारी जाती है, उसके बाद ही वो घर के अंदर प्रवेश करता है. खासकर जब किसी के घर में नई बहू का आगमन होता है, तो ये रस्म जरूर निभाई जाती है. लेकिन, यहां बात कुछ अलग है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर में आए नए डागी का गृहप्रवेश किया जा रहा है. ये वीडियो देखने में काफी प्यारा है और कोई इसकी तारीफ कर रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, हम #Indians के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक. एक घर में एक परिवार Puppy के आगमन का जश्न मना रहा है. परिवार के नए सदस्य का तिलक के साथ मधुर पारंपरिक स्वागत...
देखें Video:
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चों ने पपी को गोद में ले रखा है. पहले पपी को तिलक लगाया जाता है और फिर थाली में आरती लेकर उसकी आरती उतारी जा रही है. आरती होने के बाद ही पपी को घर के अंदर एंट्री कराई जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को अबतक 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.