पंजाबी कपल ने बनाई ऐसी Instagram Reel, देखकर लोगों के उड़े होश, बोले-भाभी के पैर तो हवा में लटके हैं!

इस कपल ने कहीं जाए बिना ही ऐसा दृश्य दिखा दिया, कि पहली नजर में उसे देखते ही लोगों की धड़कने तेज हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पंजाबी कपल ने बनाई ऐसी Instagram Reel, देखकर लोगों के उड़े होश

आजकल 'इंस्टाग्राम रील्स' बनाने का लोगों पर ऐसा भूत सवार है कि लोग इसके लिए कुछ भी करने लगते हैं. लोग क्रिएटिविटी के नाम पर ऐसे कारनामे कर रहे हैं, कि लोग देखकर हैरान रह जा रहे हैं. हाल ही, एक शख्स ने अपनी 'इंस्टा रील' जब शेयर की, तो देखने वाले यही सोचते रह गए कि आखिर शख्स को ऐसा आइडिया आया कहां से?

इंस्टाग्राम पर आपने बहुत से लोगों को अपनी यात्राओं की अद्भुत नजारे वाली क्लिप शेयर करते देखा होगा. लेकिन इस कपल ने कहीं जाए बिना ही ऐसा दृश्य दिखा दिया, कि पहली नजर में उसे देखते ही लोगों की धड़कने तेज हो गईं. लेकिन, ध्यान से देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कुछ ने लिखा- दद्दा देखकर कहीं पैर फिसल न जाए. कुछ ने इसे सबसे हटकर 'इंस्टा रील' बताया है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टग्राम यूजर rajinder_119 ने 13 नवंबर को शेयर किया था, जिसे पहली नज़र में देखकर तमाम यूजर्स दंग रह गए. लेकिन जब पता चला कि यह तो एडिटिंग' का कमाल है, तो उन्होंने मजे लेने शुरू कर दिए. कुछ यूजर्स ने लिखा- नीचे कैसे उतरोगे भाई? एक ने लिखा- भाभी के पैर तो हवा में लटके हैं. इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यह क्लिप देखकर आपके मन में क्या आ रहा है? कमेंट में बताएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: जहां-जहां तहव्वुर ने किया गुनाह, वहां से देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट
Topics mentioned in this article