स्कूल के बच्चों ने डेस्क, बॉटल और ज्योमेट्री बॉक्स से बजाया ढोल-ताशा, 30 मिलियन व्यूज के साथ वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों पुणे के एक स्कूल के बच्चों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों को बेंच, बॉटल और ज्योमेट्री बॉक्स की मदद से धमाकेदार ढोल-ताशा बजाते देखा जा सकता है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुणे के स्कूल छात्रों का अनोखा टैलेंट: बिना ढोल-ताशा के बनाई धमाकेदार बीट्स, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Students create music with geometry box bottle: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुणे के एक स्कूल के छात्रों ने अपनी क्रिएटिविटी से हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में छात्र बिना पारंपरिक ढोल-ताशा के ही जबरदस्त बीट्स बनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बेंच, पानी की बोतल, ज्योमेट्री बॉक्स और अन्य क्लासरूम ऑब्जेक्ट्स का इस्तेमाल कर शानदार म्यूजिक तैयार किया, जिससे लोग दंग रह गए.  

वीडियो ने बटोरे 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज  

यह वायरल वीडियो अब तक 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे लाखों लोग पसंद कर रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध गणेशोत्सव शैली में ढोल-ताशा की थाप को इस अनोखे अंदाज में सुनकर लोग बेहद उत्साहित हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र पूरे जोश और तालमेल के साथ क्लासरूम के सामान से बीट्स बना रहे हैं, मानो वे असली ढोल-ताशा बजा रहे हों.

यहां देखें वीडियो  

Advertisement

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ  

इस वीडियो को देखकर नेटिज़न्स छात्रों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि, यह टैलेंट की सच्ची मिसाल है. एक यूजर ने लिखा, यह सिर्फ म्यूजिक नहीं, बल्कि जुनून और समर्पण की आवाज़ है. तो वहीं, दूसरे ने कहा, बच्चों की क्रिएटिविटी कमाल की है, इन्हें सपोर्ट मिलना चाहिए. इस वीडियो को सबसे पहले एक शिक्षक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया, खासकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस वीडियो को लाखों लाइक्स और शेयर मिल रहे हैं. कई बड़े पेज और सेलेब्रिटीज भी इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं, जिससे यह और ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.  

Advertisement

क्रिएटिविटी की मिसाल  

यह वीडियो एक शानदार उदाहरण है कि कैसे सीमित संसाधनों में भी कुछ नया और प्रभावशाली बनाया जा सकता है. छात्रों की यह पहल न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह भी साबित करती है कि संगीत किसी भी चीज़ से बनाया जा सकता है, बस जुनून और टैलेंट होना चाहिए. 

Advertisement

ये भी देखेंः- आसमान से हुई नोटों की बारिश

Featured Video Of The Day
Adani Energy Rating: Fitch Ratings ने अदाणी एनर्जी को रेटिंग निगरानी निगेटिव लिस्ट से हटाया