पुणे के पुलिसवाले ने अपनी मखमली आवाज़ में गाया पाकिस्तानी गाना ‘पसूरी, बड़े-बड़े सिंगर्स भी हुए फेल

पुणे क्राइम ब्रांच के एक पुलिस अधिकारी सागर घोरपड़े ने मधुर सुरों में गाना गाया है. उनकी मखमली आवाज निश्चित रूप से आपको भी मंत्रमुग्ध कर देगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पुणे के पुलिसवाले ने अपनी मखमली आवाज़ में गाया पाकिस्तानी गाना ‘पसूरी

अगर आप संगीत सुनना पसंद करते हैं, तो हमें पूरा यकीन है कि कोक स्टूडियो का गाना पसूरी (Coke Studio song Pasoori) आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होगा. अली सेठी और शाए गिल (Ali Sethi and Shae Gill) का गाना सभी सीमाओं को पार करने में कामयाब रहा है. जनता ने इसे सुपरहिट भी घोषित कर दिया है. इसलिए, जब पुणे अपराध शाखा (Pune Crime Branch) के एक पुलिस अधिकारी (police officer) ने खुद का गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया, तो यह ऑनलाइन वायरल हो गया.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सागर घोरपड़े (Sagar Ghorpade) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वह खुद को एक कलाकार और संगीतकार के रूप में भी बताते हैं. पुणे क्राइम ब्रांच के एक पुलिस अधिकारी सागर घोरपड़े ने मधुर सुरों में गाना गाया है. उनकी मखमली आवाज निश्चित रूप से आपको भी मंत्रमुग्ध कर देगी और आप हमारी तरह ही क्लिप को लूप पर देखेंगे.

देखें Video:

Advertisement

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,"पसूरी." ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो करीब 40 हजार व्यूज के साथ वायरल हो गया है. लोग सागर की आवाज़ सुनकर हैरान थे और कमेंस सेक्शन में उन्होंने अपने प्यार की बौछार कर दी है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "जस्ट फैब सर." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "शानदार." बता दें कि पसूरी फरवरी 2022 में रिलीज़ हुआ और यह कोक स्टूडियो सीज़न 14 का हिस्सा है.

Advertisement

गंगा नदी में नाव पर हुक्का पीने और चिकन बनाने का वीडियो हुआ वायरल, जांच जारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Rajasthan के Barmer में पाकिस्तानी हमले की कोशिश, मिले Drones के अवशेष