पुणे में 10वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, चंद सेकंड पहले ही लिफ्ट से निकले थे बच्चे

दिल दहला देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चों के लिफ्ट से निकलते ही अगले ही पल लिफ्ट भराभरा कर 10वीं मंजिल से नीचे गिर जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लिफ्ट में खड़ा बच्चा.

Pune Lift Collapse Video: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' यह कहावत चर्चित तो थी ही, लेकिन इसकी वास्तविकता पुणे की एक सोसायटी में देखने को मिली, जहां चंद सेकंड पहले लिफ्ट से निकले बच्चे एक खौफनाक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे. दिल दहला देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बच्चों के लिफ्ट से निकलते ही अगले ही पल लिफ्ट भराभरा कर 10वीं मंजिल से नीचे गिर गई.  

कई बार ऐसा होता है जब लिफ्ट अचानक से रुक जाती है या फिर जब कोई लिफ्ट में फंस जाता है, तो उस समय दिल जोरों से धड़कनें लगता है. यकीनन डर लगना लाजिमी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर लिफ्ट से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर पब्लिक की सांसें अटक रही है. चौंका देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक लिफ्ट अचानक से 10वीं मंजिल से गिर जाती है. ये तो ग़नीमत रही कि, उस वक्त लिफ्ट में कोई नहीं था, नहीं तो यह दृश्य कितना डरावना होता हो सकता था, जिसकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

हैरान कर देने वाला यह वीडियो महाराष्ट्र के पुणे का बताया जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, कैसे कुछ बच्चे चंद सेकंड पहले ही लिफ्ट से बाहर निकलते नजर आते हैं, उसके अगले ही पल लिफ्ट अचानक से 10वीं मंजिल से गिरते हुए डक्ट पिट से जा टकराती है. 27 जुलाई को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'क्राइम कंट्रोल रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन ऑल इंडिया' के हैंडल से 31 जुलाई को शेयर किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स हक्के-बक्के रह गए हैं.

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'पुणे में 10वीं फ्लोर से गिरी लिफ्ट, गिरने से कुछ सेकेंडपहले ही अंदर से निकले थे बच्चे.' 47 सेकंड के इस सीसीटीवी फुटेज में लिफ्ट के दरवाजे बंद होते ही, जोर-जोर के झटकों की आवाज आने लगती है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि, पुलिस ने लिफ्ट की मेंटेनेंस एजेंसी, बिल्डर और अन्य के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक