PSL 2021: सरफराज अहमद ने जड़े लगातार चार छक्के, 26 रन पिटवाने के बाद घूरकर देखने लगा गेंदबाज - देखें Video

PSL 2021: सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने इफ्तेखार अहमद (Iftikhar Ahmed) के ओवर में लगातार चार छक्के जड़े, जिसको देखकर इफ्तेखार (Iftikhar Ahmed) हैरान रह गए और उनको घूरकर देखने लगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
PSL 2021 QG Vs IU: सरफराज ने जड़े लगातार 4 छक्के, 26 रन पिटवाने के बाद ऐसे घूरकर देखने लगा गेंदबाज - देखें Video

PSL 2021 QG Vs IU: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में इस्लामाबाद युनाइटिड और क्वैटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators Vs Islamabad United) के बीच मुकाबला खेला गया. फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इस्लामाबाद (Islamabad United) ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. क्वैटा की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने 54 रन बनाए. उन्होंने हर गेंदबाज की पिटाई की. मैच में सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने इफ्तेखार अहमद (Iftikhar Ahmed) के ओवर में लगातार चार छक्के जड़े, जिसको देखकर इफ्तेखार (Iftikhar Ahmed) हैरान रह गए और उनको घूरकर देखने लगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

12 ओवर में क्वैटा ग्लैडिएटर्स ने 5 विकेट खोकर 87 रन बनाए थे. ऐसे में उनको बड़े शॉट्स की जरूरत थी, ताकी वो बड़ा टारगेट रख पाएं. 13वें ओवर में सरफराज ने अपने कंधे खोले और बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने इफ्तेखार के ओवर में लगातार चार छक्के जड़े. जिससे क्वैटा ने अपने 100 रन पूरे किए और सरफराज अहमद अर्धशतक के करीब पहुंच गए.

देखें Video:

Advertisement

इस्लामाबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. फहीम अशरफ और हसन अली ने मिलकर शुरुआत में ही क्वैटा के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. सरफराज ने बड़े शॉट्स खेले, लेकिन उनको किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. कुछ देर बाद उन्होंने भी अपना विकेट दे दिया.

Advertisement

क्वैटा की गेंदबाजी भी पूरी तरह से फ्लॉप रही. एलैक्स हेल्स और पॉल स्टर्लिंग ने मिलकर शानदार शुरुआत दी. उन्होंने यह मुकाबला 17 ओवर में ही जीत लिया. जाहिद महमूद को दो विकेट मिले. वहीं मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा 41 रन पिटवाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics