PSL 2021 MS Vs PZ: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जल्मी (Multan Sultans Vs Peshawar Zalmi) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां टॉम कोहलर कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) की धमाकेदार पारी की बदौलत पेशावर जल्मी ने यह मुकाबला आसानी से 6 विकेट से जीत लिया. मुल्तान की तरह से जेम्स विंस (James Vince) ने 84 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भी बड़े शॉट्स खेले. लेकिन क्रिस लिन (Chris Lynn) इस बार फिर फ्लॉप नजर आए. मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan) की गेंद पर उन्होंने लड्डू कैच दिया और आउट हो गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
मुल्तान सुल्तान एक ओवर में 6 रन बना चुके थे. क्रीज पर ओपनर मोहम्मद रिजवान और क्रिस लिन मौजूद थे. मोहम्मद इरफान ने पिच पर गेंद नचाई और आउट स्विंग डाली. क्रिस लिन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. बॉल एज लेकर स्लिप पर गई और हैदर अली ने कैच को पकड़ लिया. काफी समय से क्रिस लिन फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. इस बार भी वो जल्दी आउट हो गए.
देखें Video:
मुल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 का विशाल स्कोर बनाया. जेम्स विंग ने 84 और मोहम्मद रिजवान ने 41 रन की पारी खेली. पेशावर के गेंदबाज साकिब महमूद को दो विकेट मिले. पेशावर को जीत के लिए 194 रन बनाने थे. जो उनके लिए बिल्कुल मुश्किल नहीं रहा.
कामरान अकमल और इमाम-उल-हक ने शानदार शुरुआत दी. उसके बाद टॉम कोहलर ने 53 रन की पारी खेली. पेशावर ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया.