PSL 2021: Babar Azam ने जड़ा धुआंधार छक्का, देखते ही इमरान ताहिर ने बनाया ऐसा चेहरा - देखें Video

PSL 2021 MS Vs KK: बाबर आजम (Babar Azam) ने इमरान ताहिर (Imran Tahir) की गेंद पर आगे बढ़कर धुआंधार छक्का जड़ा, जिसको देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Babar Azam ने जड़ा धुआंधार छक्का, देखते ही इमरान ताहिर ने बनाया ऐसा चेहरा - देखें Video

PSL 2021 MS Vs KK: पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (Pakistan Super Kings) में मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स (Multan Sultan Vs Karachi Kings) के बीच मुकाबला खेला गया. बाबर आजम (Babar Azam) ने 85 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन वो कराची को जीत नहीं दिला सके. बाबर आजम (Babar Azam) का किसी ने साथ नहीं दिया और कराची इस मुकाबले को 12 रन से हार गया. बाबर आजम (Babar Azam) की पारी की खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. उन्होंने इमरान ताहिर (Imran Tahir) की गेंद पर आगे बढ़कर धुआंधार छक्का जड़ा, जिसको देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

मुल्तान सुल्तान ने कराची को 177 रन का लक्ष्य दिया. कराची 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बना चुका था. इमरान ताहिर 16वां ओवर करने आए. उनकी गेंद पर बाबर आजम ने सामने की तरफ आगे बढ़कर छक्का जड़ा. इमरान ताहिर देखते रह गए. उस वक्त कराची को जीत के लिए 28 गेंद पर 72 रन चाहिए थे.

देखें Video:

Advertisement

मुल्तान सुल्तान ने 176 रन बनाए. रिले रौसो और खुशदिल शाह ने 44 रन की पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद रिजवान 29 और सोहेल मकसूद 31 रन बना सके. जिसकी बदौलत मुल्तान 176 रन बनाने में कामयाब रहा. थिसारा परेरा ने दो विकेट झटके. 

Advertisement

जवाब में कराची की शुरुआत खास नहीं रही. 77 रन पर ही वो अपने तीन विकेट खो चुका था. बाबर आजम ने 85 रन बनाए. लेकिन कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाए. इमरान खान को तीन और इमरान ताहिर को दो विकेट मिले.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhagwant Mann On Farmers: किसानो के घर पर पुलिस की ताबतोड़ कार्रवाई, गुस्से में क्यों मान सरकार?