प्रोफेसर साहब ने मुकाबला गाने पर अपने डांस से मचाया तहलका, परफॉर्मेंस देख चौंक गए लोग, बोले- डांसर जो लेक्चरर बन गया

वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रभु देवा के गाने मुकाबला पर प्रोफेसर साहब बिलकुल स्टेप मिलाकर पूरे जोश में कमाल का डांस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रोफेसर साहब ने मुकाबला गाने पर अपने डांस से मचाया तहलका

बेंगलुरु के एक टेक प्रोफेसर ने इंटरनेट को अपने डांस से चौंका दिया है, उनके कमाल के हिप-हॉप डांस स्टेप्स की वजह से उन्हें एक ऐसा उपनाम मिला जिसे छात्र कभी नहीं भूल पाएंगे. वैसे तो प्रोफेसर और टीचर को लोग उनकी शिक्षा के लिए जानते हैं, लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहे यह प्रोफेसर अपने डांस की वजह से लोगों के बीच पॉपुलर हो रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रभु देवा के गाने मुकाबला पर प्रोफेसर साहब बिलकुल स्टेप मिलाकर पूरे जोश में कमाल का डांस कर रहे हैं. उनके डांस की यही क्लिप इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई और यूजर्स ने बिना समय गंवाए उन्हें "मैकेनिकल जैक्सन" नाम दे दिया.

देखें Video:

परफॉर्मेंस का वीडियो दो भागों में शेयर किया गया, जिसमें आप देख सकते हैं कि लोग उनके डांस को कितना एन्जॉय कर रहे हैं और साथ ही परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें चियर भी कर रहे हैं. कमेंट्स धड़कन कम होने से पहले ही तेज़ी से आने लगे. एक यूजर ने मज़े लेते हुए कहा, "वह मैकेनिकल जैक्सन है"; दूसरे ने कहा, "मुझे लगता है कि वह सभी कॉलेज के छात्रों के पसंदीदा प्रोफेसर हैं." एक यूजर ने कहा, "एनर्जेटिक डांसर जो लेक्चरर बन गया."

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रोफेसर सुर्खियों में आए हैं. पिछले महीने ही उन्होंने एक कॉलेज फंक्शन के दौरान माइकल जैक्सन के मशहूर डांस स्टेप्स को दोहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहे बुजुर्गों ने मिलकर गाया 'प्यार हुआ इकरार हुआ', Video ने ताज़ा कर दीं लोगों की पुरानी यादें

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst VIRAL VIDEO की असलियत भलविंदर सिंह पवार ने बताई | Uttarkashi | Dharali News